महंगाई चरम पर लेकिन विरोध नहीं कर पाई कांग्रेस, आधा बंद भी पूरा नहीं रहा
ब्यावरा में महंगाई का विरोध... लेकिन फीका

ब्यावरा.आसमान छू रहे पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (petrol, diesel and gais) के दाम का विरोध भी कांग्रेस (congress) ढंग से नहीं कर पाई। आम जनता की आवाज माना जाने वाला विपक्ष ही कमजोर हो गया है। सांकेतिक तौर पर हुए विरोध में दुकानदारों ने बंद का समर्थन तक नहीं किया। कांग्रेस के आधे दिन का बंद भी पूरा नहीं रह पाया।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस के अह्वान पर शहर बंद के लिए कांग्रेसी शनिवार सुबह ब्यावरा में घुमे। दुकानदारों से अनुरोध किया लेकिन कुछ ने बात मानीं कुछ ने नजर अंदाज कर दिया। अपने कुछ ही कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेसी नगर में घुमकर पीपल चौराहा पहुंचे, जहां भाषण दिए और केंद्र, राज्य सरकारों को महंगाई को लेकर जमकर कोसा। कांग्रेसियों ने कहा जो प्रधानमंत्री महंगाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते थे क्या उन्हें अब पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दाम नजर नहीं आते। वहीं, प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान भी साइकिल से विधानसभा जाते थे कि महंगाई काफी है, अब वह साइकिल उन्होंने कहां छिपाकर रख दी। केंद्र, राज्य सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मनमाना टैक्स लगाने और महंगाई पर नियंत्रण नहीं कर पाने से आम आदमी परेशान हो गया है, उनका रोज मर्रा का शेड्यूल गड़बड़ा गया है। इस दौरान पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अशोक क्रांति, चंदरसिंह सौंधिया सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे। हालांकि कोई बड़ा कांग्रेस नेता यहां के प्रदर्शन में नजर नहीं आया। कुल मिलाकर कांग्रेस के आधे दिन का बंद भी पूरा नहीं रहा, मिला-जुला असर रहा।
अब पाइए अपने शहर ( Rajgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज