scriptATM News : एटीएम से पैसा निकालने से पहले जरूर रखें यह ध्यान | ATM withdrawing money but Keep this mind | Patrika News

ATM News : एटीएम से पैसा निकालने से पहले जरूर रखें यह ध्यान

locationराजगढ़Published: Sep 22, 2021 01:21:55 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

ATM News : अगर आप एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो ।

ATM  News :

ATM News :

राजगढ़/जीरापुर. अगर आप एटीएम से पैसा निकालने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें, ताकि आपके साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं हो, क्योंकि राजगढ़ जिले के जीरापुर में कई ऐसे एटीएम सेंटर हैं, जहां कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं। इसलिए यहां आपको अपनी सुरक्षा खुद करना होगी।
आपके अलावा नहीं हो कोई शख्स

जहां एटीएम में कोई गार्ड नहीं होता है, वहां आपको सतर्क रहने की अधिक जरूरत होती है, क्योंकि यहां एटीएम सेंटर में लोग एक साथ अंदर आ जाते हैं। ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी प्रवेश कर जाते हैं, जो आपके साथ धोखाधड़ी करें, इस कारण अब पहले तो उन्हें बाहर करें, या फिर आप एटीएम का उपयोग ऐसे करें, जिससे कोई देख नहीं पाएं।
ATM News : एटीएम से पैसा निकालने से पहले जरूर रखें यह ध्यान
रतलाम की इस आबादी में शाम के बाद आएं तो जरूर लाएं टॉर्च

रात के समय रहे सतर्क

सूने एटीएमों से पैसा निकालने के दौरान आप खासकर रात के समय सावधान रहें, क्योंकि इस दौरान अगर आप अधिक पैसा निकाल रहे हैं, और एटीएम पर कोई गार्ड नहीं है, एटीएम भी सुनसान क्षेत्र में हैं तो पैसा निकालते समय सावधानी बरतें।
नहीं कराएं किसी ओर से ऑपरेट

कई बार कुछ लोग जिन्हें एटीएम चलाना नहीं आता है, वे एटीएम पर खड़े किसी भी व्यक्ति को बोलकर अपना काम करवाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, अगर आपको एटीएम चलाना नहीं आता है, तो किसी अन्जान को अपना पिन नंबर बताना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
किसी को थमाया 2.79 लाख का बिल, तो किसी को 22 रुपए यूनिट

जीरापुर में नहीं गार्ड की सुविधा

जीरापुर में एटीएम की सुरक्षा भगवान के भरोसे चल रही है। यहां वैसे तो करीब ५ एटीएम है, लेकिन किसी भी एटीएम पर कोई गार्ड या केयर टेकर तैनात नहीं नजर आता है। जिसके चलते चोरी, तोडफ़ोड़ सहित अन्य घटनाओं की संभावना बनी रहती है। सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण एटीएम पर अधिकतर समय पागल, नशेड़ी, कुत्ते आदि डेरा जमाए रहते हैं। कुछ समय पहलेे विवेकानंद चौराहे पर स्थित एक एटीएम पर पागल द्वारा केबिन में छेड़छाड़ की थी। साथ ही सोने के लिए आशियाना भी बनाया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो