राजगढ़Published: Jan 12, 2022 05:56:57 pm
Subodh Tripathi
मूल संस्था में ज्वाइन होने के बाद ही निकाला जा सकेगा इस माह का वेतन
राजगढ़. जिलेभर में चल रहे शिक्षकों के अटैचमेंट के खेल पर आखिरकार मंगलवार को उस समय लगाम लग गई, जब जिला शिक्षा अधिकारी ने न सिर्फ हाईस्कूल, हायर सेकंडरी बल्कि कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक के ऐसे सभी शिक्षकों के अटैचमेंट निरस्त कर दिए जो ब्लॉक स्तर या फिर सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से किए गए थे। यहां मंगलवार को जारी हुए आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने स्पष्ट उल्लेख किया कि प्रत्येक ब्लॉक में जो भी शिक्षक अपनी मूल संस्था से अन्य जगहों पर अटैच है। चाहे वह किसी भी कार्य में संलग्न किए गए हैं वे सभी अटैचमेंट खत्म किए जाते हैं और आगामी माह का वेतन उनका तभी निकाला जाएगा जब वे अपनी संबंधित संस्था में जाकर आमद देंगे, इसके बाद ही उनका आगामी माह का वेतन निकाला जाए।