scriptपरीक्षा देकर लौट रही छात्राओं का ऑटो पलटा, छह घायल | Auto returning of girls returning from exams from Rajgarh, six injured | Patrika News

परीक्षा देकर लौट रही छात्राओं का ऑटो पलटा, छह घायल

locationराजगढ़Published: Dec 11, 2019 11:11:21 am

-गाय को बचाने में हुआ हादसा-राजगढ़ रोड पर पीपलबे आश्रम के पास खीमाखेड़ी जोड़ पर राजगढ़ की ओर से आ रहा था छात्राओं से भरा ऑटो

Accident

प्रतीकात्मक

ब्यावरा. राजगढ़ रोड पर पीपलबे आश्रम के पास खीमाखेड़ी जोड़ पर राजगढ़ की ओर से आ रहा छात्राओं से भरा ऑटो मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे पलट गया। इससे उसमें सवार करीब छह छात्राएं घायल हो गईं। वे 10 और 12वीं की रुक जाना नहीं की शाम वाली शिफ्ट में (2.30 से 5.30 बजे तक) परीक्षा देकर लौट रही थीं। खीमाखेड़ी जोड के पास ऑटो के सामने अचानक से गाय आ जाने के कारण वह अंसतुलित हो गया और रोड के किनारे जा पलटा।

 

घायल छात्राओं को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार परीक्षा देने गईं छात्राओं में माया पिता कृष्णपाल (16), रीना पिता धनराजसिंह (19), गुडिय़ारानी पिता विक्रमसिंह (16), शानू पिता रघुवीरसिंह (19), उर्मिला पिता जालमसिंह (17) और ऊमा पिता बलवीरसिंह (18), सभी जाति रापजूद सभी निवासी टोंका घायल हो गईं। उनका उपचार ब्यावरा सिविल अस्पताल में किया गया।

 

हालांकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई है, फिलहाल उनकी स्थिति ठीक बताई जा रही है। शाम के समय वाली शिफ्ट में परीक्षा देकर लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हुईं। छात्राओं ने बताया कि आने में समय पर बस के अभाव के कारण सभी ने सामूहिक तौर पर ऑटो कर लिया था। समय बचाने के चक्कर में हम आ रहे थे, तभी गाय को बचाने में ऑटो अंसतुलित हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही कि रोड पर उस वक्त अन्य वाहन रफ्तार से नहीं निकला, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

रेस्ट हाउस के पास पलटा ऑटो, तीन घायल
ब्यावरा.फोरलेन बाइपास से सिविल अस्पताल की ओर आ रहा एक ऑटो मंगलवार दोपहर असंतुलित होकर पलट गया। इससे ऑटो में सवार तीन यात्री बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार ऑटो में सवार मुकेश पिता नारायणसिंह मोगिया (30 ) निवासी सिलाटव मोहल्ला, ब्यावरा, देवेंद्रसिंह पिता सुरेश राजपूत (३१) निवासी सिलावट मोहल्ला, राकेश पिता उमाशंकर (32 ) निवासी ब्यावरा घायल हो गए। तीनों का उपचार सिविल अस्पताल में किया गया। बताया जाता है कि ऑटो रेस्ट हाउस की पुलिया के पास टर्न लेने में अंसतुलित होकर पलट गया। मुकेश की शिकायत पर देहात पुलिस ने ऑटो चालक पवन मोगिया निवासी ब्यावरा के खिलाफ धारा-279, 337 के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो