पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को भी निर्देशित किया कि कोई भी पात्र हितग्राही पेंशन, राशन और शासन की अन्य किसी भी योजना से वंछित नहीं रहना चाहिए, अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें। एसडीएम के प्रयास का असर यह हुआ कि महिला को 17 जनवरी से ही पेंशन स्वीकृति हो गई। जैसे ही वृद्धा को स्वीकृति पत्र मिला तो वे खुश हो गईं, इसलिए खुश हो गईं कि जो काम सालों से नहीं हुआ वह एक मिनट में कर दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिला प्रशासन, एसडीएम, सीईओ सहित अन्य के प्रति आभार जताया। पेंशन स्वीकृति के आधार पर शासन नियमानुसार आवेदिका का सत्यापन एम-राशन मित्र पोर्टल पर भी कर दिया गया है, जिससे उन्हें राशन भी मिलने लग जाएगा।
हाथोंहाथ चालू कराई पेंशन, राशन
निरीक्षण के दौरान वृद्ध महिला ने गुहार लगाई थी, हमने हाथोंहाथ सत्यापन और जांच करवाकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की। इसके बाद पता चला है कि वे योजनाओं से वंचित रहीं। इस पर हमने एक ही दिन के अंतराल में उनकी सामाजिक पेंशन, राशन इ्त्यादि शुरू कराया है। अन्य मामलों के लिए भी हमने संबंधितों को निर्देशित कि ऐसे मामलों में तत्काल मदद करें, समाधान करें।
-जूही गर्ग, एसडीएम, ब्यावरा
हाथोंहाथ चालू कराई पेंशन, राशन
निरीक्षण के दौरान वृद्ध महिला ने गुहार लगाई थी, हमने हाथोंहाथ सत्यापन और जांच करवाकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की। इसके बाद पता चला है कि वे योजनाओं से वंचित रहीं। इस पर हमने एक ही दिन के अंतराल में उनकी सामाजिक पेंशन, राशन इ्त्यादि शुरू कराया है। अन्य मामलों के लिए भी हमने संबंधितों को निर्देशित कि ऐसे मामलों में तत्काल मदद करें, समाधान करें।
-जूही गर्ग, एसडीएम, ब्यावरा