scriptबड़ी खबर-चुनाव से पहले महिला प्रत्याशी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला | Patrika News

बड़ी खबर-चुनाव से पहले महिला प्रत्याशी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

locationराजगढ़Published: Jul 03, 2022 03:48:58 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

जिसमें ड्राइवर और आगे की सीट पर एक महिला बैठे हुए थी, दोनों को उतारकर नाम पता पूछा.

बड़ी खबर-चुनाव से पहले महिला प्रत्याशी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

बड़ी खबर-चुनाव से पहले महिला प्रत्याशी गिरफ्तार, जानिये क्या है पूरा मामला

नरसिंहगढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जारी आचार संहिता के चलते अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने थाना नरसिंहगढ़ की टीम ने प्रभावी कार्रवाई की। इस दौरान देशी, प्लेन मदिरा के 650 सीलबंद क्वार्टर कुल 117 लीटर एक तूफान गाड़ी कुल सामान के साथ 13,35,750 रुपए की शराब जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक तूफान गाड़ी नई दिल्ली कंजर डेरा छोटा बैरसिया से अवैध शराब लेकर के निकलने वाली है, जो ग्राम गादिया स्कूल हाईवे पर आने वाली है। जिसमें जनपद पंचायत प्रत्याशी भी बैठी है। टीम ने हाईवे पर पहुंचकर घेराबंदी कर पकड़ लिया। जिसमें ड्राइवर और आगे की सीट पर एक महिला बैठे हुए थी, दोनों को उतारकर नाम पता पूछा तो ड्राइवर ने अपना नाम कमल कुशवाह ग्राम गादिया, महिला से अपना नाम चंपाबाई कुशवाह गादिया बताया। उक्त दोनों व्यक्तियों से शराब के परिवहन तथा अपने आधिपत्य कब्जे मे रखने संबधी लाइसेंस तथा वैध दस्तावेज के संबंध मे पूछा गया। जिसके संबंध मे उक्त दोनों के द्वारा कोई दस्तावेज नहीं होना बताया।

जब्त की शराब

पेटी मे 50 क्वार्टर कीमती 2750 रुपए कुल 13 पेटी मे 650 क्वार्टर होना पाया और मामले में शामिल तूफान वाहन भी जब्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34/2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश सिंह तोमर, संदीप सिंह मीणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

यह भी पढ़ें : बैंक खाते में डाल दिया है पूरा पैसा, मोबाइल में तुरंत चेक करें मैसेज

जगह-जगह पुलिस तैनात

चुनाव को लेकर जगह-जगह पुलिस तैनात है, और मुखबिर भी लगा रखे हैं। जहां से भी सूचनाएं आ रही हैं, तुरंत टीम काम कर रही है इसी का नतीजा है कि लगातार इस तरह के मामले पकड़े जा रहे हैं।-अवधेश सिंह तोमर, थाना प्रभारी, नरसिंहगढ़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो