राजगढ़Published: Oct 12, 2023 02:45:31 pm
Manish Gite
विवादित बयान वाला वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक को बोल दिया आतंकवादी, भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह को बताया कर्म से आतंकवादी, सिंह बोले- बयान देने वाला इंदौर का गुंडा...>
जिले की एकमात्र सीट पर घोषित हुए भाजपा प्रत्याशी हजारीलाल दांगी की सभा के दौरान भाजपा के एक नेता ने विवादित बयान दिया। जिसमें मौजूदा कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह को उन्होंने आतंकवादी बता दिया। इधर, सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह व्यक्ति इंदौर का गुंडा है, जिस पर केस चल रहे हैं। जनता खुद बताएगी कि मैं आतंकवादी हूं या कुछ अन्य?