प्रदेश तक नाम रोशन
प्रदेश की टॉप टेन सूची यदि बात की जाए तो पिछले सालों की तुलना में कम छात्रों के नाम आए। लेकिन जिन छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया उनमें कक्षा दसवीं कुरावर के आदर्श पब्लिक स्कूल के पार्थ नारायण शर्मा और कक्षा 12वीं के छात्रों में साइंस में प्रदेश के टॉप सूची में सातवें स्थान में जितेंद्र रुहेला का नाम शामिल है। यह छात्र सर्वोदय पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत रहा है।
प्रदेश की टॉप टेन सूची यदि बात की जाए तो पिछले सालों की तुलना में कम छात्रों के नाम आए। लेकिन जिन छात्रों ने जिले का नाम रोशन किया उनमें कक्षा दसवीं कुरावर के आदर्श पब्लिक स्कूल के पार्थ नारायण शर्मा और कक्षा 12वीं के छात्रों में साइंस में प्रदेश के टॉप सूची में सातवें स्थान में जितेंद्र रुहेला का नाम शामिल है। यह छात्र सर्वोदय पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत रहा है।
राजगढ़ तमाम सुविधाए रिजल्ट टॉप सूची शून्य
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद जो विद्यार्थियों की टॉप सूची जारी की गई है। उनमें कक्षा 12वीं की बात की जाए या कक्षा दसवीं की दोनों में ही जीरापुर तलेन नरसिंहगढ़ ब्यावरा जैसे शहरों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया। लेकिन राजगढ़ में तमाम तरह की सुविधाएं होने के बावजूद और राजगढ़ के हर स्कूल में अतिशेष शिक्षकों के होने के बाद भी एक भी छात्र का नाम इस सूची में नहीं है, जो न सिर्फ यहां की पढ़ाई बल्कि व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करते हैं।
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद जो विद्यार्थियों की टॉप सूची जारी की गई है। उनमें कक्षा 12वीं की बात की जाए या कक्षा दसवीं की दोनों में ही जीरापुर तलेन नरसिंहगढ़ ब्यावरा जैसे शहरों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं ने अपने स्कूल और शहर का नाम रोशन किया। लेकिन राजगढ़ में तमाम तरह की सुविधाएं होने के बावजूद और राजगढ़ के हर स्कूल में अतिशेष शिक्षकों के होने के बाद भी एक भी छात्र का नाम इस सूची में नहीं है, जो न सिर्फ यहां की पढ़ाई बल्कि व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े करते हैं।
कक्षा 10 वी के टॉपर
राधा कृष्ण गुप्ता विजय कान्वेंट स्कूल जीरापुर
कृतिका राजपूत मास्टरमाइंड अकैडमी तलेन
अद्विका शर्मा आदर्श पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुरावर 12th के टॉपर
विज्ञान
सपना चौरसिया अर्जुन कान्वेंट स्कूल बोड़ा
ज्योति दांगी सिस्टर निवेदिता स्कूल ब्यावरा
गुनगुन सोनी रॉयल हाइट्स स्कूल जीरापुर
कला संकाय
देवेश नागर मॉडल स्कूल खिलचीपुर
वेदिका यादव सिस्टर निवेदिता स्कूल बयावरा
कॉमर्स ग्रुप
इशिका यादव मानस स्कूल ब्यावरा
पलक शर्मा सरदार पटेल स्कूल ब्यावरा
कृषि समूह
संदीप पवार ब्यावरा पब्लिक स्कूल ब्यावरा
राधा कृष्ण गुप्ता विजय कान्वेंट स्कूल जीरापुर
कृतिका राजपूत मास्टरमाइंड अकैडमी तलेन
अद्विका शर्मा आदर्श पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कुरावर 12th के टॉपर
विज्ञान
सपना चौरसिया अर्जुन कान्वेंट स्कूल बोड़ा
ज्योति दांगी सिस्टर निवेदिता स्कूल ब्यावरा
गुनगुन सोनी रॉयल हाइट्स स्कूल जीरापुर
कला संकाय
देवेश नागर मॉडल स्कूल खिलचीपुर
वेदिका यादव सिस्टर निवेदिता स्कूल बयावरा
कॉमर्स ग्रुप
इशिका यादव मानस स्कूल ब्यावरा
पलक शर्मा सरदार पटेल स्कूल ब्यावरा
कृषि समूह
संदीप पवार ब्यावरा पब्लिक स्कूल ब्यावरा