
सारंगपुर के आस-पास के थानों के पुलिस बल और प्रशासन की मौजूदगी में यहां के बड़े सूदखोर हफीज सोल्जर निवासी सारंगपुर पर कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार हफीज पर हत्या, डकैती, लूट सहित अन्य धाराओं के कई दर्जनों मामले दर्ज है। अवैध तौर पर लोगों को रुपए देता था और बड़े स्तर पर ब्याज वसूलता था। उस पर सूदखोरी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। उसका अवैध कब्जा भी पुलिस ने तोड़ डाला। सारंगपुर के वार्ड-13 नयापुरा स्थित कसाईवाड़े में करीब 2000 वर्ग फुट में उक्त अवैध कब्जा था। हाट मंडई वार्ड-12 में भी उक्त आरोपी का अवैध कब्जा है, उसे भी प्रशासन ने निशाना बनाया है। प्रशासन के साथ तलेन, सारंगपुर और पचोर थाने की पुलिस यहां मौजूद रही।
सतत जारी रहेगा अभियान
अवैध गतिविधियों में लिप्त अपराधियों को चिह्नित किया गया है। ब्यावरा में सट्टे की सूचना पर कारोबारी के अवैध कब्जे को जमीदोंज किया गया है। वहीं, सारंगपुर में दर्जनों मामलों में अपराधी रहे सूदखोर पर कार्रवाई की गई है। पुलिस का एंटी गुंडा-अपराधी अभियान सतत जारी रहेगा।
-प्रदीप शर्मा, एसपी, राजगढ़