scriptफोन पर दी एटीएम की डिटेल, पार हुए 34 हजार रुपए | Teacher became a victim of online thug | Patrika News

फोन पर दी एटीएम की डिटेल, पार हुए 34 हजार रुपए

locationजैसलमेरPublished: Mar 23, 2017 09:48:00 pm

Submitted by:

jitendra changani

– शिक्षक हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार

jaisalmer

jaisalmer

फतेहगढ़. जिले के मूलाना गांव में एक शिक्षक के ऑनलाइन ठगी का शिकार होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार एक फर्जी बैंक अधिकारी को एटीएम के नम्बर व ओटीपी देने पर शिक्षक के बैंक खाते से ठग 34 हजार दो सौ रुपए की ठगी करने में सफल हो गया। खाते से रकम निकलने का मैसेज आया तो शिक्षक को माजरा समंझ आया औरउसने इस सबंध में पुलिस को सूचना दी। उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूलाना निवासी एक शिक्षक मंगलवार को उसके मोबाइल पर बैंक अधिकारी बन किया कॉल बैंक खाता संख्या व एटीएम की जानकारी लेकर बैंक खाता से राशि निकाल दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलाना निवासी सवाईराम पुत्र राणाराम सुथार ने बताया कि गत मंगलवार शाम को उसके मोबाइल नम्बर पर ्रमोबाइल नम्बर 07282033427 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपने आपको बैंक अधिकारी बताकर बैंक एटीएम जल्दी ही बंद हो जाने की जानकारी देकर एटीएम को नए सिरे से शुरू करने के लिए एटीएम के पासवर्ड नम्बर मांगकर सुथार के मोबाइल पर मैसेज में आए नम्बर मांगकर बैंक में जमा चौतीस हजार दो सौ पच्चीस रूपए राशि निकाल लीं। गुरुवार को शिक्षक सवाईराम के पुत्र ने मोबाइल में आने वाले मैसेजों को देखते समय शिक्षक सवाईराम के बैंक खाता से पैसे निकालने के बारें में पुछा तो शिक्षक सुथार के होश उड़ गए। शिक्षक सुथार ने फर्जी कॉलर की ओर से एटीएम पासवर्ड नम्बर लेने के बारें में बताया। बैंक खाता संख्या में शेष राशि 4200 है। शिक्षक सवाईराम सुथार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अचला मे कार्यरत हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो