scriptटीकाकरण केंद्रों पर पहुंचा केंद्रीय दल, गांवों में ही डाला जा रहा बायो वेस्ट, अस्पताल पहुंचाने की सुविधा नहीं, सुधार के निर्देश | Central team reached vaccination centers, bio-waste being put in | Patrika News

टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचा केंद्रीय दल, गांवों में ही डाला जा रहा बायो वेस्ट, अस्पताल पहुंचाने की सुविधा नहीं, सुधार के निर्देश

locationराजगढ़Published: Feb 26, 2020 05:13:34 pm

-दिल्ली से आई टीम ने पाया-गांवों के साथ ही शहरी केंद्रों का बायो वेस्ट भी अस्पताल (कोल्ड चैन) तक पहुंचाने के निर्देश

Central team ,Central team

Central team ,टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचा केंद्रीय दल, गांवों में ही डाला जा रहा बायो वेस्ट, अस्पताल पहुंचाने की सुविधा नहीं, सुधार के निर्देश

ब्यावरा.टीकाकरण का ग्रॉफ सुधारने और इसके बेहतर मूल्यांकन के लिए नई दिल्ली से भारत सरकारी ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का दल 24 से 28 फरवरी तक जिले के दौरे पर है। दल ने मंगलवार-बुधवार को ब्यावरा के ग्रामीण और शहरी टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया।
इस दौरान टीम ने पाया कि टीकाकरण के बाद निकलने वाले बॉयो वेस्ट को संबंधित केंद्र से कौल्ड चैन तक पहुंचाने की कोई व्यवस्था नहीं है। उसे केंद्र के आस-पास ही या तो फेंक दिया जाता है या गड्ढे में गाड़ा जाता है। इससे मवेशियों के साथ ही बच्चों द्वारा इसके दुरुपयोग का अंदेशा रहता है। इसी के बेहतर मूल्यांकन और प्रबंधन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट मांगी है। नई दिल्ली से आए आईसीआईपी के दल प्रमुख डॉ. कमलेश कुमार, बीसीएम रवि पिप्लोटिया इत्यादि ब्लॉक के बालचिड़ी, खांकरा सबला और हबीपुरा गांव पहुंचें। यहां किए जा रहे टीकाकरण का अवलोकन उन्होंने किया, इस दौरान टीम ने पाया कि बॉयो वेस्ट का संधारण केंद्र के आस-पास ही किया गया है, जिसमें सुधार की गुंजाइश है। यहां से कौल्ड चैन तक उक्त बॉयो वस्टे को पहुंचाने की योजना तैयार की गई।
ताकि हर दूसरे दिन आने वाली बॉयो मेडिकल वेस्ट की गाड़ी से भेजकर उसका सही संधारण किया जा सके। टीम ने बुधवार सुबह सिविल अस्पताल के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। यहां की कोल्डचैन प्रभारी नेहा कुशवाह, ग्रामीण कोल्ड चैन प्रभारी नरेंद्र शर्मा इत्यादि से फीडबैक लिया और पूरी व्यवस्था को जाना। इसके अलावा नर्सिंग स्टॉफ से भी उन्होंने रिव्यू लिया और बॉयो वेस्ट के संधारण संबंधी सवाल-जवाब किए। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के दौरान निकलने वाले बॉयो वेस्ट इंजेक्शन रेपर, हॉफ कटर इंजेक्शन, निडिल और वेक्सिनेशन मिक्स करने वाला डब्बा इत्यादि इधर-उधर फेंक देने या सही संधारण नहीं होने से मवेशियों के साथ ही बच्चों के लिए घातक साबित हो सकते हैं। अब टीम गुरुवार को माचलपुर-जीरापुर क्षेत्र में जाएगी। इस दौरान सीबीएमओ एच. सी. अहिरवार, बीईई प्रेमलता साहू, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक पुरुषोत्तम सेन, बैनीप्रसाद शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
बेहतर मूल्यांकन के लिए आए
24 से 28 तक हमारी टीम राजगढ़ रहेगी, इस दौरान बॉयो वेस्ट के बारे में हम लोग अवकोलन कर रहे हैं। अधिकतर केंद्रों पर कोल्ड चैन तक वेस्ट पहुंचाने की व्यवस्था नहीं है, ऐसे में उसके बेहतर प्रबंध की हम प्लॉनिंग में जुटे हैं।
-डॉ. कमलेश कुमार, दल प्रमुख आईसीआईपी, स्वास्थ्य विभाग, नई दिल्ली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो