सिर्फ राजगढ़ में चेकिंग
राजगढ़ जिले की यदि बात की जाए तो सिर्फ मुख्यालय पर ही भूसे से भरे हुए ट्रकों की जांच की जा रही है, एडीएम कमल चंद नागर के माध्यम से कुछ ट्रकों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा रात के समय भी इनके चालान बनाने की जानकारी है। लेकिन अन्य जगह पर ऐसी कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। यही कारण है कि ब्यावरा नरसिंहगढ़ से बेफिक्र होकर वह टोल नाके तक पहुंच जाते हैं इसके बाद हाइवे को छोडकऱ छोटे राते का उपयोग करते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।
राजगढ़ जिले की यदि बात की जाए तो सिर्फ मुख्यालय पर ही भूसे से भरे हुए ट्रकों की जांच की जा रही है, एडीएम कमल चंद नागर के माध्यम से कुछ ट्रकों से पूछताछ की गई है। इसके अलावा रात के समय भी इनके चालान बनाने की जानकारी है। लेकिन अन्य जगह पर ऐसी कोई कार्यवाही देखने को नहीं मिल रही है। यही कारण है कि ब्यावरा नरसिंहगढ़ से बेफिक्र होकर वह टोल नाके तक पहुंच जाते हैं इसके बाद हाइवे को छोडकऱ छोटे राते का उपयोग करते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।
भूसा भरा ट्रक पकड़ा, ड्राइवर बोला माचलपुर ले जा रहा हूं
शुक्रवार की रात एडीएम कमल चंद्र नागर ने जालपा मंदिर के पास एक दूसरे से भरा हुआ ट्रक रोका और उससे पूछताछ शुरू की। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह कुरावर से यह भूसा माचलपुर ले जा रहा था। लेकिन न तो उसके कोई दस्तावेज ड्राइवर के पास थे और मालिक को जब इस संबंध में बुलाया गया तो 24 घंटे के बाद भी राजगढ़ नहीं पहुंचा। इससे कहीं न कहीं यह स्पष्ट होता है कि माचलपुर राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए माचलपुर के नाम से यह ट्रक राजस्थान भेजे जा रहे हैं।
शुक्रवार की रात एडीएम कमल चंद्र नागर ने जालपा मंदिर के पास एक दूसरे से भरा हुआ ट्रक रोका और उससे पूछताछ शुरू की। फिलहाल ट्रक ड्राइवर का कहना है कि वह कुरावर से यह भूसा माचलपुर ले जा रहा था। लेकिन न तो उसके कोई दस्तावेज ड्राइवर के पास थे और मालिक को जब इस संबंध में बुलाया गया तो 24 घंटे के बाद भी राजगढ़ नहीं पहुंचा। इससे कहीं न कहीं यह स्पष्ट होता है कि माचलपुर राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए माचलपुर के नाम से यह ट्रक राजस्थान भेजे जा रहे हैं।
हर पल रहता है हादसे का अंदेशा
जिस तरह से ट्रकों में भूसा भरा हुआ होता है, वह एक वाहन नहीं बल्कि दो वाहन की जगह घेरता है, क्योंकि निर्धारित सीमा से इसमें पूछा की मात्रा बहुत ज्यादा रहती है। एडीएम द्वारा पकड़े गए ट्रक को जब थाने ले जाया गया तो वह थाने के गेट से ही अंदर नहीं जा पाया। ऐसे में कई बार हाईवे पर जब यह ट्रक चलते हैं तो हादसों का अंदेशा बना रहता है।
जिस तरह से ट्रकों में भूसा भरा हुआ होता है, वह एक वाहन नहीं बल्कि दो वाहन की जगह घेरता है, क्योंकि निर्धारित सीमा से इसमें पूछा की मात्रा बहुत ज्यादा रहती है। एडीएम द्वारा पकड़े गए ट्रक को जब थाने ले जाया गया तो वह थाने के गेट से ही अंदर नहीं जा पाया। ऐसे में कई बार हाईवे पर जब यह ट्रक चलते हैं तो हादसों का अंदेशा बना रहता है।
राजगढ़ में आ रही परेशानी
भूसे की यदि बात की जाए तो राजगढ़ में खासी परेशानी है क्योंकि यहां पथरीला क्षेत्र है और भूसा भी कम होता है। इसके अलावा आवारा पशुओं की संख्या अन्य जिलों की तुलना में बहुत ज्यादा है हर साल इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस साल ही 60 हजार से ज्यादा संख्या रिकार्ड की गई थी। ऐसे यहां कई गौवंश से जुड़े पशुओं को खाने के लिए भूसा चारा न मिलने से यह जान गवां देते हैं।
भूसे की यदि बात की जाए तो राजगढ़ में खासी परेशानी है क्योंकि यहां पथरीला क्षेत्र है और भूसा भी कम होता है। इसके अलावा आवारा पशुओं की संख्या अन्य जिलों की तुलना में बहुत ज्यादा है हर साल इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है। इस साल ही 60 हजार से ज्यादा संख्या रिकार्ड की गई थी। ऐसे यहां कई गौवंश से जुड़े पशुओं को खाने के लिए भूसा चारा न मिलने से यह जान गवां देते हैं।
वर्जन। ट्रक को रोककर थाने में खड़ा करवाए जा रहा था, लेकिन वहां के अंदर नहीं जा पाया। इसलिए कलेक्ट्रेट परिसर में उसे खड़ा करवाया है। अभी ड्राइवर का कहना है कि वह कुरावर से माचलपुर यह भूसा लेकर जा रहा था। मालिक को बुलवाया है लेकिन काफ ी समय पहले दी गई सूचना के बाद भी अभी तक राजगढ़ नहीं पहुंचा है। यदि गलत है तो निश्चित रूप से उस पर कार्रवाई होगी।
कमल चन्द्र नागर एडीएम राजगढ़
कमल चन्द्र नागर एडीएम राजगढ़