scriptनाम बदलकर दे रहा था धोखा, पुलिस ने सख्ती की तो असलियत आई सामने | Cheating was giving name change, the police showed strictness, then th | Patrika News
राजगढ़

नाम बदलकर दे रहा था धोखा, पुलिस ने सख्ती की तो असलियत आई सामने

चोरी के मामले में सालभर से फरार एक वारंटी को देहात पुलिस ने ढूंढ़ निकाला।

राजगढ़Dec 11, 2019 / 11:52 pm

Praveen tamrakar

Country police caught warranty for one year

Biaora.Ret Shah, absconding warranty in the grip of the rural police

ब्यावरा. चोरी के मामले में सालभर से फरार एक वारंटी को देहात पुलिस ने ढूंढ़ निकाला। वह मनोहरथाना (राजस्थान) के जंगलों में एक खेत पर नाम बदलकर रहने लगा था। यहां तक कि उसने घरवालों, रिश्तेदारों और आस-पास के दोस्तों के बीच भी नाम बदल लिया। मुखबिर की सूचना पर पहुंची देहात पुलिस ने उसे धरदबोचा।
थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि धारा-379 के मामले में फरार वारंटी रईस पिता मुबारिक शाह (32) निवासी मनोहर थाना को गिरफ्तार किया गया है। उसे लोग रईस कबाड़ी के नाम से जानते हैं, लेकिन उसने खुद का नाम बदलकर समीर रख लिया था। बाइक चोरी के मामले में वह आरोपी बनाया गया था। अक्टूबर-2018 में चोरी के बाइक के अलग-अलग पाट्र्स कबाड़ में लिए जाने के बाद इसे आरोपी बनाया गया था। बताया जाता है कि यह चोरी की बाइकों के सामान निकालकर बेच देता था। जब पुलिस मनोहर थाना पहुंची तो इसके कबाड़ की दुकान पर उक्त मामले में चोरी हुई बाइक के टायर और उसके घर से 3200 रुपए नकदी मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। मामले में धारा-379, 411 के तहत मामला पंजीबद्ध है।
श्रीराम कॉलोनी में हुई थी चोरी
मामले में विवेचना कर रहे हेड कांस्टेबल समीर खान, आशीष दुबे और हेमंत भार्गव ने बताया कि 04-08-2018 को शहर के श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले पंकज नामदेव की बाइक चोरी हुई थी। इसमें चार लोगों को आरोपी बनाया गया था। रईस कबाड़ी फरार था बाकी के तीन मोगियाबे के रहने वाले थे जिन्होंने बाइक चुराई थी और रईस को बेची थी। तीनों में से दो जेल में हैं एक जमानत पर बाहर है। रईस कबाड़ी ने मनोहरथाना में नाम बदलकर समीर रख लिया था। जब पुलिस पहुंची तो उसे भी समीर नाम बताने लगा। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब कबूल लिया।

Hindi News / Rajgarh / नाम बदलकर दे रहा था धोखा, पुलिस ने सख्ती की तो असलियत आई सामने

ट्रेंडिंग वीडियो