राजगढ़Published: Feb 09, 2023 05:27:54 pm
Manish Gite
अनमोल दृश्यः 175 प्रजाति के पक्षियों का यहां बसेरा, स्थलों को संरक्षण की जरूरत, शहर का विकास हो और रोजगार के अवसर बढ़ें
नरसिंहगढ़। शहर को पर्यटन का दर्जा दिलाने पत्रिका के अभियान को शहरवासियों का समर्थन मिल रहा है। इसको लेकर नागरिकों के कई सुझाव भी सामने आ रहे हैं। नगर के अधिवक्ता राजेन्द्र रघुवंशी ने ऐतिहासिक किले के संरक्षण के लिए किला बचाओ समिति गठित करने के साथ पहले इम्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किए जाने की बात कही।