मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत इस साल अक्षय तृतीया के दौरान किसी तरह का कोई विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं किए जा रहे हैं। बता दें कि वर्ष 2020 से लेकर 2021 तक कोविड 19 के कारण कई तरह के सरकारी सामूहिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा रखा था और तो और घरों में आयोजित होने वाले विवाह समेलन में भी परिवार और मेहमानों की संख्या निर्धारित कर रखी थी। अब जब सभी तरह के प्रतिबंध खत्म हो गए हैं तो विवाह सम्मेलन जमकर हो रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन की कोई तारीख तय नहीं हुई है, और न ही इस संंबंध में कोई प्रक्रिया शुरू हुई है। इसलिए ये मान लिया जाए कि सालों से आखातीज पर होने वाला सम्मेलन इस बार नहीं होगा।
राजगढ़ की यदि बात करें तो 5 मई तक जिले में 35 सामूहिक विवाह समेलन आयोजित किए जा रहे हैं, लेकिन अक्षय तृतीया पर पिछले सालों की तरह इस बार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित नहीं कराया जा रहा है।
हो चुका है फर्जीवाड़ा
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह भले ही संपन्न नहीं कराए गए हों , लेकिन कर्मकार योजना के तहत नगरीय निकायों और पंचायतों में कई विवाह कागजों में कराकर उसकी राशि हड़प ली गई, राजगढ़ जनपद की 2 पंचायतों में भी ऐसे मामलों में सामने आए। प्रशासन के माध्यम से इस फर्जीवाड़े को लेकर सभी के खिलाफ अब तक एफआइआर कराई जा चुकी है।
तीन साल से इंतजार में गरीब
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 साल से विवाह समारोह आयोजित नहीं होने के कारण कई गरीब कन्या है या फिर वर पक्ष के लोग इंतजार में हैं। यदि समय पर यह आयोजन होते हैं तो निश्चित रूप से इससे बड़ी संख्या में गरीबों को लाभ मिलेगा।
अभी अभी मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाले विवाह सम्मेलन को लेकर हाल ही में सरकारी पत्र जारी हुआ है। जिसमें अब व्यवहार सम्मेलन को अनुमति मिली है। ऐसे में अक्षय तृतीया पर अभी किसी तरह के कोई विवाह आयोजित नहीं कराए जाएंगे, जबकि जो विवाह संपन्न कराए जाएंगे उसमें भी तमाम तरह के जनप्रतिनिधियों के साथ ही अधिकारी सामंजस्य बैठाकर तारीख का निर्धारण करेंगे। बताया जा रहा है कि विवाह समेलन को लेकर प्रभारी मंत्री के पास इन सामूहिक सम्मेलन की तारीख का निर्धारण किया जा सके इसके लिए फाइल भेजी जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में पहली शादी-युवाओं की हथेली पर पैर रखकर निकली दुल्हन
शासन से आदेश आ गए हैं बहुत जल्द जिले में कन्यादान योजना के तहत विवाह समेलन संपन्न कराएंगे। इसकी प्रक्रिया चल रही है।
-प्रीति यादव, जिला पंचायत सीईओ राजगढ़