सीएम का कोरोना नियंत्रण को अधिकारियों से दो टूक, लेकिन ‘माननीयों पर कैसे लगे लगाम?
राजगढ़Published: Jun 06, 2020 11:59:25 pm
जिले में बढ़ते कोरोना के बाद सीएम की वीसी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने की कलेक्टर, सीएमएचओ और अन्य के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
ब्यावरा/राजगढ़. एक तरफ जिले में सत्ता की धौंस में माननीय कंटेनमेंट एरिया में भी बैठक करने से नहीं मान रहे तो दूसरी ओर सीएम अधिकारियों संग वीसी कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रोटोकाॅल के पालन का आदेश दे रहे। एेसे में अधिकारी भी पशोपेश में है। अधिकारी भी सीएम के आदेशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश जारी कर ‘माननीयों’ के करतूतों पर आंख मूंदना ही बेहतर समझ रहे। इस तरह सीएम शिवराज सिंह के आदेशों का भी उल्लंघन नहीं हो रहा है आैर नेताआें की नाराजगी भी नहीं झेलनी पड़ रही।