कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है। यदि हम अब भी इसे हल्के में लेंगे तो संक्रमण रफ्तार पकड़ लेगा। पिछले 24 घंटों के दौरान तीन नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इन्हें मिलाकर एक्टिव कैसेस की संख्या भी अब 7 हो गई है। 3 पॉजिटिव में से 1 राजगढ़, 1 पदमपुरा और 1 भोजपुर से है। जिले में अभी तक सामने आए केसेस की संख्या इन्हें मिलाकर 10894 हो चुकी है।
खास बात यह है कि यह कोरोना की चौथी लहर के संकेत हो सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से छूट मिलने के कारण स्थितियां अलग हैं। न कोई मॉस्क पहन रहा न कोई सामाजिक दूरी का पालन कर रहा। ऐसे में कोरोना अनुकूल व्यवहार नहीं होने से हर दिन नियम टूट रहे हैं।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में #Corona संक्रमण के 35 नए केस आए हैं, वहीं 33 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 232, संक्रमण दर 0.45% और रिकवरी रेट 98.70% है।#CoronavirusUpdates pic.twitter.com/72l6solRpk
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) May 13, 2022
पूरे प्रदेश में आए 35 केस
इधर, पूरे मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 35 नए केस आए हैं। 33 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 232, संक्रमण दर 0.45% और रिकवरी रेट 98.70% है। यह जानकारी शुक्रवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने नियमित ब्रिफिंग में दी।
हाईवे पर पड़ा था इंसान का शव, रातभर गुजरते रहे सैकड़ों वाहन
पीएम मोदी के नाम पर लंकेश ने की थी ठगी, पहले भी किए हैं कई कारनामे
हाथों पर लग गई थी मेहंदी, अचानक रोकनी पड़ गई शादी