Breaking News : रेल्वे ट्रेक पर मिला भोपाल के युवक का शव, बीच से दो हिस्सों में बंटा
मक्सी-रुठियाई रेल खंड की घटना
युवक के कंधे पर टिका हुआ है बैग, कमर के यहां से कटा शरीर, जांच में जुटी पुलिस

ब्यावरा.मक्सी-रुठियाई रेल खंड पर ब्यावरा (biaora) के आगे चमारी जोड़ के पास एक 28 वर्षीय भोपाल (bhopal) के युवक का शव कटा हुआ मिला। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे दो हिस्सों कटा हुआ शरीर लोगों को दिखाई दिया तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने उसे जब्त किया। थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि मृतक के पर्स से मिले दस्तावेज के आधार पर उसका नाम देवकीनंदन पिता रामस्वरूप वर्मा (28) निवासी गैस राहत बस्ती, निशानपुरा, भोपाल आंका जा रहा है। हमने परिजनों को सूचित किया है, फिलहाल पोस्टमॉर्टम नहीं हो पाया है। अभी तक घटना का कारण पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटनास्थल पर क्षत-विक्षत स्थिति में युवक का शव मिला। पुलिस ने बताया कि कमर के हिस्से के यहां से युवक का शव दो हिस्सों में बंट चुका था। उसके कंधे पर एक स्कूल, कॉलेज बैग टंगा हुआ पुलिस को ट्रेक से मिला। फिलहाल आत्महत्या या घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। देहात पुलिस (biaora dehat police) ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। प्राथमिक तौर पर यह पता चला है कि युवक भोपाल का रहने वाला है लेकिन वह यहां कैसे आया, कैसे पहुंचा और कौन सी ट्रेन की चपेट में आया इसका पता नहीं चल पाया है। दोपहर एक बजे के आस-पास बीना-नागदा और साबरमती एक्सप्रेस गुजरती है। उसके बाद की सूचना मानी जा रही है लेकिन स्पष्ट नहीं है कि कौन सी गाड़ी में युवक हादसे का शिकार हुआ।
अब पाइए अपने शहर ( Rajgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज