scriptचार साल से नहीं खुला स्वास्थ्य केंद्र का ताला, परिसर में बंधे मवेशी | Do not open lock for four years | Patrika News

चार साल से नहीं खुला स्वास्थ्य केंद्र का ताला, परिसर में बंधे मवेशी

locationराजगढ़Published: Sep 13, 2018 10:25:23 am

Submitted by:

Satish More

काश यहां का रिव्यू कर लेती सीआरएम टीम, ढकोरा गांव ने फिर से खोली स्वास्थ्य अमले की पोल, उपचार तो दूर; धूल खा रही सरकारी बिल्डिंगें

eajgarh swastha kendra

Do not open lock for four years

ब्यावरा. पीएमओ को जिले का रिव्यू सौंपने वाली दिल्ली की कॉमन रिव्यू मिशन की टीम काशयदि ढकोरा का रिव्यू ले लेती तो उन्हें समझ आता कि शासन की योजनाएं जमीन पर कितनी उतरी हैं। जमीनी लेवल पर हकीकत खंगालने आईटीम उन्हीं चुनिंदा पाइंट्स पर पहुंची जहां स्टेट और जिले की टीमों ने चकाचौंध पहले ही कर दी। हकीकत में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल का रिव्यू असल में वे ले जा ही नहीं पाए।

 

दरअसल, जिस ढकोरा गांव में डेंगू के मरीज मिले हैं वहां चार साल पहले बना स्वास्थ्य केंद्रआज तक नहीं खुला और परिसर में ग्रामीण मवेशी बांध रहे हैं। उपचार तो दूर यहां के अस्पातल ने आज तक न डॉक्टर को देखा न ही नर्स को।गांव वाले छोटी सी बीमारी के लिएभी या तो स्थानीय झोलाछाप का सहारा लेते हैं या फिर ब्यावरा आते हैं। विभाग की लापरवाही का शिकार हो रहे ग्रामीण क्षेत्रों ने एक बार फिर हकीकत बयां कर दी है।

कैसे दूर होगा पिछड़ापन
कॉमन रिव्यू मिशन के साथ ही राजगढ़ पिछड़े जिलों में भी शामिल है, जिनकी मॉनीटरिंग के निर्देश पीएमओ ने जिला प्रशासन को दिए हैं लेकिन हकीकत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे यह जिला अपने पिछड़ेपन को दूर कर पाएगा? पिछड़े जिलों की श्रेणी में शामिल जिले में खासकर स्वास्थ्य सुविधाओं की ही कमियां सामने आई थीं, जिनमें प्रसूताओं की केयर और कुपोषण बड़ी चुनौती थी।

कई दिनों से अस्पताल नहीं खुला, हमें तो पता ही नहीं यह बना कब? डॉक्टर, नर्स कोई भी आज तक नहीं दिखा। टीका लगाने एएनएम तक सुविधाएं सीमित है।
-हरिओम दांगी, रहवासी, ढकोरा

अस्पताल कभी खुला नहीं है, लोगेां को इधर-उधर उपचार करवना पड़ता है।
-रामस्वरूप, रहवासी, ढकोरा

पूरा गांव बीमार पड़ा है न गांव में सफाई होती है न ही कोई डॉक्टर्स, नर्स यहां आती। अब यहां कोई आए तो हम परेशानी बताएं न। वहां कोई आता ही नहीं है।
-शिवचरण दांगी, रहवासी, ढकोरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो