scriptदिव्यांग बच्चों के हौसले के आगे मैदान के पत्थर भी नहीं आ सके आड़े | Even before the light of the Divyang children, the stones of the field | Patrika News

दिव्यांग बच्चों के हौसले के आगे मैदान के पत्थर भी नहीं आ सके आड़े

locationराजगढ़Published: Dec 03, 2018 11:25:41 pm

Submitted by:

Praveen tamrakar

विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं

patrika news

Rajgarh The children’s courage was not reduced even when the stones were on the ground.

राजगढ़. विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, इनमें जिलेभर से दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इसमें दृष्टिबाधित, मूकबधिर सहित अस्थि बधिर बच्चे शामिल थे।
भले ही आयोजकों ने खेल प्रतियोगिताओं के लिए मैदान पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और औपचारिकता दिखाई। लेकिन बच्चों के हौसले इस तरह बुलंद थे कि उन्होंने इस उबड़-खाबड़ मैदान पर भी जोश के साथ भाग लिया और ट्रायसिकल हो या फिर दौड़ व गोला फेंक, भाला फेंक और मंच पर संचालित रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा चित्रकला, रंगोली व मेहंदी जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

आयोजन के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षु आईएएस अंकिता धाकड़े और जनपद सीईओ रोशाली पोरस मौजूद थीं। यहां धाकड़े ने बच्चों को उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खुद में हौसला होना चाहिए। कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं है, जिसे हम पा नहीं सकते। उन्होंने दिव्यांगों के कुछ उदाहरण दिए जो बड़े-बड़े पदों पर अपनी लगन और मेहनत के कारण बैठे हैं। समापन में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा पहुंचे। 
जिन्होंने विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया और हौसले के लिए उन्हें ट्रॉफियां दीं। आयोजन के दौरान डीईओ जयश्री पिल्लई, डीपीसी केके नागर, एसीईओ केपी राज आदि मौजूद थे। विकलांग दिवस पर ऐसे कर्मचारी जो दिव्यांग हैं और अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सक्षम समदृष्टि क्षमता विकास मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. ओपी त्रिपाठी, इंजीनियर प्रतापसिंह सिसोदिया, डॉ. एके मल्य और मधु बहन मौजूद थीं। संचालन गौरव चौरसिया ने किया, जबकि सम्मानित हुए कर्मचारियों में शैलेन्द्र सोलंकी, उषा विजयवर्गीय, रीना इंगले, सुलोचना बनावड़े, सुरेन्द्र जाटव, पप्पूलाल, रतनबाई, जगदीश वर्मा, दीपक गुप्ता, सुनिता गुप्ता, हेमलता गुप्ता, सावित्री, संतोष चौहान, प्रखर गुप्ता, मांगीलाल शर्मा, प्रीति विजयवर्गीय, राजेश विश्वकर्मा, राजेश परिहार आदि शामिल थे।

ये रहे प्रथम
प्रतियोगिता विजेता
मेहंदी- उर्मिला खिलचीपुर
गोला फेंक – नीरज राजगढ़
गोला फेंक- दीपक शर्मा ब्यावरा
भाला फेंक ईशान बरोड़े ब्यावरा
गोला फेंक बालिका- भारती मेवाड़े
दौड़ 14 साल- पूजा हीरापुरा
दौड़ 12 साल- राजेश वर्मा
दौड़ 18 साल- नीरज सेन राजगढ़
रंगोली- उर्मिला खिलचीपुर
चित्रकला- उर्मिला मालवीय
चित्रकला बालक- कमल वर्मा सारंगपुर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो