राजगढ़Published: Oct 26, 2021 09:08:32 am
deepak deewan
बच्ची को इस हालत में देख वहां आई पुलिस ऑफिसर के आंसू बह निकले.
राजगढ़. मध्यप्रदेश में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. प्रदेश के राजगढ़ में एक नवजात बच्ची कंटीली झाड़ियों के बीच मिली. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो वे कांप उठे. फूल सी बच्ची बच्ची कांटों में उलझी पड़ी थी. बच्ची को इस हालत में देख वहां आई पुलिस ऑफिसर के तो आंसू बह निकले.