scriptGirl found in thorny bushes, police officer started crying | कंटीली झाड़ियों में मिली फूल सी बच्ची, कांटे निकालते हुए रोने लगीं पुलिस ऑफिसर | Patrika News

कंटीली झाड़ियों में मिली फूल सी बच्ची, कांटे निकालते हुए रोने लगीं पुलिस ऑफिसर

locationराजगढ़Published: Oct 26, 2021 09:08:32 am

Submitted by:

deepak deewan

बच्ची को इस हालत में देख वहां आई पुलिस ऑफिसर के आंसू बह निकले.

masum.png
कांटों से बिंधी पड़ी थी फूल सी बच्ची

राजगढ़. मध्यप्रदेश में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. प्रदेश के राजगढ़ में एक नवजात बच्ची कंटीली झाड़ियों के बीच मिली. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर जब लोग वहां पहुंचे तो वे कांप उठे. फूल सी बच्ची बच्ची कांटों में उलझी पड़ी थी. बच्ची को इस हालत में देख वहां आई पुलिस ऑफिसर के तो आंसू बह निकले.

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.