तीन दिन पहले हुए देहात थाना क्षेत्र के बहादुरपुरा गांव की चोरी में नया मोड आया है। चोरी के तीन दिन बाद ही चोर चुराकर ले गए सारा सामान घर के बाहर रख गए। अलसुबह परिजनों उठकर देखा तो दीवार के सहारे सामान पड़ा हुआ मिला। दरअसल, चोरों में पुलिस का खौफ इस कदर बढ़ गया कि वे बिना किसी लेटलतीफी के सामान ही रख गए।
जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश दांगी निवाही बहादुरपुरा के घर से 17 अप्रेल को दिनदहाड़े चोर ज्वेलरी सहित नगदी चुरा ले गए थे। सोने-चांदी की ज्वेलरी के साथ ही 70 हजार रुपए नकदी भी वे रख गए। पुलिस फिलहाल आरोपियों की तलाश में जुटी है। ओमप्रकाश ने बताया कि रात में हम शादी समारोह में गए थे, तब तक कोई नहीं दिखा। सुबह छह बजे उठे तो घर के बगल की दीवार के सहारे पूरा सामान रखा हुआ था। उसने बताया कि नकदी के साथ ही कड़े, आंवले, सोने के टॉप्स भी मिल गए।
संभवत: आरोपी स्थानीय: पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामला जांच में लिया था और आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इसके बाद आरोपियों ने खुद ही सामान उनके घर तक पहुंचा दिया। इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि पहले से रेकी कर वारदात करने वाले आरोपी लोकल के ही होंगे। उन्हें अंदेशा हो गया कि अब पुलिस की कार्रवाई से नहीं बच पाएंगे। ऐसे में बिना पुलिस की सख्ती के उन्होंने सामान लौटाना ठीक समझा।
आधी रात घूम रहे थे नकाबपोश बदमाश, पुलिस पहुंची तो भागे
इधर, शादी-ब्याह की व्यस्तताओं का लाभ उठाकर कुछ लोग वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। ऐसे ही कुछ लोग कर्मचारी कॉलोनी में बीती रात घूमते हुए मिले। करीब चार से पांच नकाबपोश बदमाशों को देख कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस को देख वे भाग निकले। जानकारी के अनुसार बुधवार आधी रात को करीब दो बजे कुछ लोग मुंह पर गमछा बांधकर दीवार के सहारे-सहारे जाते हुए दिखे। कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया तो देहात पुलिस को सूचना दे दी, लेकिन वे समझ गए और तीन लोग पहले भागे, दो बचे हुए कार के पीछे छिप गए और वहां से बाद में मौका पाकर भाग निकले। ब्यावरा देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि कुछ लोगों की जानकारी मिली थी, लेकिन हमारी टीम पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला, हमारी टीम अलर्ट है।