मिशन 2023 की तैयारी, लेकिन सीधा भार सरकारी खजाने पर
करीब 2.5 लाख उपभोक्ताओं के 139 करोड़ रुपए बकाया bill जिले में है। यह राशि शासन ने माफ करने का दावा किया है। भले ही बिल माफ कर दिए गए हों लेकिन इसका सीधा लोड प्रदेश सरकार के खजाने पर ही पडऩे वाला है। बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (मिशन-2023) की तैयारी अभी से की जाने लगी है। इसके चलते रुठे हुए उपभोक्ताओं को मनाने और विपक्ष की आवाज चुप करने के मकसद से सरकार ने बिल माफ करने की योजना बनाई है।
इधर, पम्प-घरेलू व अन्य बकायादारों के उठा रहे डीपी
भले ही कोरोना काल में फ्रीज (स्थगित) की गई राशि को शासन ने माफ कर दिया हो लेकिन आम उपभोक्ता जिनके घरेलू, पम्प और कमर्शियल कनेक्शन हैं उनके बिल माफ नहीं होंगे। उन्हें पूरे बिल ही देना होंगे। इसके तहत बिजली कंपनी की टीमें इन दिनों वित्तीय वर्ष-2022 की क्लोजिंग में लगी है। मार्च में ही अधिक से अधिक टॉरगेट पूरा करना है। इसके लिए हर दिन चैकिंग और वसूली पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि हर दिन टॉरगेट तय कर राशि वसूली जा रही है। इसमें बिजली चोरी के केसेस भी बनाए जा रहे हैं और जहां बकाया है वहां की डीपियां उतारकर लाई जा रही है।
माफ की जाएगी उक्त बकाया राशि
कोरोना अवधि के दौरान स्थगित की गई बकाया राशि को माफ करने की सूचना मिली है। जिन लोगों से यह रााशि जमा करवा ली गई थी उसे आने वाले बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। हालांकि लिखित में अभी नहीं आया है लेकिन संदेश मिला है।
-एम. के. मिश्रा, जेई (ग्रामीण), बिजली कंपनी, ब्यावरा
करीब 2.5 लाख उपभोक्ताओं के 139 करोड़ रुपए बकाया bill जिले में है। यह राशि शासन ने माफ करने का दावा किया है। भले ही बिल माफ कर दिए गए हों लेकिन इसका सीधा लोड प्रदेश सरकार के खजाने पर ही पडऩे वाला है। बता दें कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (मिशन-2023) की तैयारी अभी से की जाने लगी है। इसके चलते रुठे हुए उपभोक्ताओं को मनाने और विपक्ष की आवाज चुप करने के मकसद से सरकार ने बिल माफ करने की योजना बनाई है।
इधर, पम्प-घरेलू व अन्य बकायादारों के उठा रहे डीपी
भले ही कोरोना काल में फ्रीज (स्थगित) की गई राशि को शासन ने माफ कर दिया हो लेकिन आम उपभोक्ता जिनके घरेलू, पम्प और कमर्शियल कनेक्शन हैं उनके बिल माफ नहीं होंगे। उन्हें पूरे बिल ही देना होंगे। इसके तहत बिजली कंपनी की टीमें इन दिनों वित्तीय वर्ष-2022 की क्लोजिंग में लगी है। मार्च में ही अधिक से अधिक टॉरगेट पूरा करना है। इसके लिए हर दिन चैकिंग और वसूली पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि हर दिन टॉरगेट तय कर राशि वसूली जा रही है। इसमें बिजली चोरी के केसेस भी बनाए जा रहे हैं और जहां बकाया है वहां की डीपियां उतारकर लाई जा रही है।
माफ की जाएगी उक्त बकाया राशि
कोरोना अवधि के दौरान स्थगित की गई बकाया राशि को माफ करने की सूचना मिली है। जिन लोगों से यह रााशि जमा करवा ली गई थी उसे आने वाले बिलों में एडजस्ट किया जाएगा। हालांकि लिखित में अभी नहीं आया है लेकिन संदेश मिला है।
-एम. के. मिश्रा, जेई (ग्रामीण), बिजली कंपनी, ब्यावरा