scriptIdentity of our orange stuck in government vortex | MP news: सरकारी भंवर में फंसी हमारे संतरे की पहचान | Patrika News

MP news: सरकारी भंवर में फंसी हमारे संतरे की पहचान

locationराजगढ़Published: Feb 11, 2023 09:41:40 pm

- 'एक जिला एक उत्पाद' में राजगढ़ शामिल, लेकिन नहीं बन रहे प्रोडक्ट

rajgarh_santre.png

राजगढ़। मध्य प्रदेश सरकार ने राजगढ़ जिले के संतरे को भले ही एक जिला एक उत्पाद में शामिल कर लिया हो, लेकिन इसे अलग पहचान दिलाने के प्रयास अभी नाकाफी हैं। जानकारों का मानना है कि ये प्रयास इतने कम हैं कि कागजों में भले ही इसे शामिल कर लिया हो, लेकिन जमीनी स्तर पर एक जिला एक उत्पाद के हिसाब से काम नहीं हो रहा।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.