BREAKING NEWS : रंजिश में चाचा पर तानी बंदूक, तीन फायर किए, दरवाजे पर लगी गोलियां
देहात थाना क्षेत्र का मामला : 12 बोर बंदूक से किए तीन फायर किए
राजगढ़
Published: February 18, 2022 07:56:27 pm
ब्यावरा.घर के बाहर की खाली बाड़े वाली जमीन और रंजिश को लेकर समीपस्थ गांव चाठा के सरपंच और उसके चाचा के बीच विवाद हो गया। विवाद में बंदूक चला दी गई, जिससे निकली तीन गोलियां दरवाजे पर जा लगी। पुलिस ने चाठा सरपंच के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। जानकारी मिलते ही देहात पुलिस के अलावा स्थानीय पुलिस और राजगढ़ से एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची। तमाम साक्ष्य वहां से जुटाए गए।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे घर के सामने वाली जगह को लेकर कहासुनी हुई। बाद में चाचा घर चला गया और सरपंच बहादुर आया। बंदूक लेकर उनके घर पहुंचा और आवाज दी। वह बाहर निकला तो १२ बोर की बंदूक से फायर कर दिया, जिससे निकली गोलियां उसके दरवाजे पर लग गई। बताया जाता है कि जैसे ही उसने गोली चलाई तो उसके चाचा हुकुम सिंह अंदर चले गए और गेट आगे कर दिया। इस पर बहादुर ने तीन फायर किए जिससे निकली गोलियां गेट पर लगीं। दोनों में जमीन के बंटवारे का विवाद है। पुलिस ने हुकुमसिंह पिता किशनलाल सौंधिया (46) निवासी चाठा की रिपोर्ट पर बहादुर पिता स्व. लक्ष्मीनारायण सौंधिया के खिलाफ केस दर्ज किया है। हुकुमसिंह ने बताया कि जमीन की रंजिश को लेकर आरोपी ने बंदूक निकाली और मुझे जान से मारने की नीयत से फायर किए, गाली गलौज भी की। बता दें कि बहादुर वर्तमान में चाठा सरपंच है और हुकुमसिंह उसके सगे चाचा हैं। थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने बताया कि मामले में धारा-294 और 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।

ब्यावरा.तीन फायर किए गए, जिससे निकली गोलियां इस दरवाजे ने झेल लीं।
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
