scriptशहर में पनप रहा नशे का कारोबार, पुलिस-प्रशासन नहीं लगा पा रहे अंकुश : भाजपा | In the city, the drug business, the police-administration is not able | Patrika News

शहर में पनप रहा नशे का कारोबार, पुलिस-प्रशासन नहीं लगा पा रहे अंकुश : भाजपा

locationराजगढ़Published: Jul 10, 2019 10:13:30 am

-विभिन्न परेशानियों को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई, पहले पीपल चौराहे पर धरना दिया, फिर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा

bjp protest

ब्यावरा.पीपल चौराहे पर प्रदर्शन कर सरकार, शासन-प्रशासन को कोसते भाजपाई।

ब्यावरा.शहर में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर भाजपाई मंगलवार को सड़क पर उतरे। आम आदमी की बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। शहर में व्यापक स्तर पर नशे, ड्रग्स का कारोबार पनप रहा है। इस पर न प्रशासन अंकुश लगा पा रहा न ही पुलिस। शहर का युवा वर्ग इसकी चपेट में आ रहा है।
उक्त तमाम प्रकार के आरोप लगाते हुए भाजपायों ने रैली निकाली और वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के हर मोर्चे पर फेल हो गई है।
शिवराज सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं वे वर्तमान सरकार ने बंद कर गरीबों के हक पर डाका डाला है। छह माह से शहर कांग्रेस भी समस्याओं से ग्रसित हो गई है। आम उपभोक्ताओं पर बिजली के बढ़े हुए बिल का भार पड़ गया, चोरी, बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, शासन के संरक्षण में नशा और स्टट्े के कारोबार फलफुल रहा है।
इसके अलावा प्रशासन के तमाम निर्देशों और सख्ती के बावजूद प्राइवेट स्कूल मनमानी फीस वसूल रहे हैं, जिस पर किसी का कोई जोर नहीं चल रहा। मुख्य मार्ग कीचड़ से सने हैं, बिजली व्यवस्था ध्वस्त है। गरीबों को राशन नहीं मिल रहा, पीएम आवास का लाभ भी नहीं मिल रहा।
ऐसी तमाम 19 प्रकार की परेशानियों को लेकर भाजपा ने ज्ञापन सौंपा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि प्रशासनिक स्तर पर ये समस्याएं नहीं निपटाईं गईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री बद्रीलाल यादव, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री जगदीश पंवार, दिलबर यादव, नपा अध्यक्ष अखिलेश जोशी, जिला उपाध्यक्ष अरविंद शर्मा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष चंदन अग्रवाल ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता फुलसिंह कुशवाह, गोपाल जाटव रवि बड़ोने, दीपकमल शर्मा, अमित शर्मा, राजू यादव, पवन कुशवाह, महिला मोर्चा जिला मंत्री सविता तायल, उमादेवी शर्मा, आशा शर्मा, लाड़कुंवर केलवा, नपा पार्षद विष्णु साहू, दीपक जाट, गोपाल बंसल, विनोद नागर, बनवारी पुष्पद, मनोज राजपूत, हरीश शाक्यवार, पवन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो