कार्यकर्ताओं से सिंधिया का आह्वान
राजगढ़ दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने चिर परिचित अंदाज में नजर आए। उन्होंने कहा कि 'बहुत सालों से राजगढ़ आने का मन था क्योंकि सिंधिया घराने का यहां से पुराना नाता है। मेरा सौभाग्य है कि भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में राजगढ़ आना हुआ.' उन्होंने कहा कि 'राजगढ़ पहुंचकर एक-एक कार्यकर्ता से मिलकर बात करने का उनका मन था. विधानसभा चुनाव में 18 महीने शेष रह गए हैं. कार्यकर्ता कमर कस लें और पार्टी के लिए काम में लग जाएं. सिंधिया बोले भगवा को ना भूलें और कसम खाएं कि प्रदेश में फिर से कमल का फूल खिलाएंगे.'
150 रुपए महंगा हुआ डीएपी खाद, किसानों पर पड़ेगी महंगाई की मार
दिग्विजय सिंह पर कसा तंज
राजगढ़ दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा। मीडिया ने जब सिंधिया से सवाल किया कि दिग्विजय सिंह ने खरगोन हिंसा को लेकर गलत ट्वीट किया और कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का काम ही सवाल खड़े करना है। सिंधिया ने आगे कहा कि हमारी विचारधारा स्पष्ट है, सही को सही और गलत को गलत कहना है, जनता इसका फैसला करेगी।