scriptआज से डेढ़ माह के लिए बंद रहेगी साबरमती एक्सप्रेस, मेंटेनेंस के कारण अन्य ट्रेनों को भी किया गया रद्द | latest hindi news from rajgarh | Patrika News

आज से डेढ़ माह के लिए बंद रहेगी साबरमती एक्सप्रेस, मेंटेनेंस के कारण अन्य ट्रेनों को भी किया गया रद्द

locationराजगढ़Published: Jun 13, 2018 04:46:07 pm

वाराणसी में स्टेशन के मैंटेनेंस को लेकर बंद रहेगी ट्रेन, दरभंगा से आने वाली साबरमती चालू रहेगी

rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, indian railway, sabarmati express,

आज से डेढ़ माह के लिए बंद रहेगी साबरमती एक्सप्रेस

ब्यावरा@राजेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट…

मक्सी-रुठियाई ट्रेक पर चलने वाली प्रमुख ट्रेनों में से एक अहमदाबाद से वाराणसी जाने वाली साबरमती एक्सप्रेस 14 जून से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी। वाराणासी स्टेशन पर मैंटेनेंस के कारण इसके साथ ही अन्य ट्रेनों को भी रद्द किय गया है।
जानकारी के अनुसार ब्यावरा से होकर दो साबरमती एक्सप्रेस जाती हैं जिनमें एक वाराणासी से अहमदाबाद और दूसरी दरभंगा से अहमदाबाद जाती है। रद्द की गई साबरमती एक्सप्रेस (१९१६७-१९१६८) सप्ताह में चार दिन ब्यावरा आती है। बाकी दिन दरभंगा से आने वाली (१९१६५-१९१६६) ब्यावरा आती है।

ऐसे में सप्ताह में चार दिन अब साबरमती एक्प्रेस पूरी तरह से रद्द रहेगी। इससे उज्जैन, अहमदाबाद रूट के साथ ही वाराणासी (काशी) रूट पर जाने वाले हजारों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। करीब 42 दिन के लिए होने वाले मैंटेनेंस में 14 जून से 27 जुलाई तक उक्त ट्रेन को स्थगित किया गया है। बता दें कि वाराणसी के प्लेटफॉर्म क्रमांक-आठ पर वॉशेबल एप्रॉन का निर्माण किया जाना है जिसमें करीब 42 दिन का समय लगेगा, इसके लिए अन्य ट्रेनों का आवागमन भी वहां से स्थगित किया गया है।

इन तारीखों में रद्द रहेगी साबरमती
अहमदाबाद-वाराणसी (साबरमती एक्सप्रेस) की अप ट्रेन (19167) 14,16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28 और 30 जून के साथ ही 02, 03, 05, 07, 0 9, 10, 12, 14, 16, 17, 1 9, 21, 23 और 24 जुलाई को रद्द रहेगी। वहीं, डाउन वाली वाराणसी-अमहादाबाद (19168) 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 जून और 01, 03, 05, 06, 08, 10, 12, 13, 15, 17, 1 9, 20, 22, 24, 26 और 27 जुलाई को ट्रेन स्थगित रहेगी। इसके अलावा बचे हुए दिनों में दरभंगा से आने वाली ट्रेन जाएगी।

…और जबलपुर-इंदौर पूर्णत: बंद होने की कगार पर
पहली बार इतने लंबे समय के लिए स्तगित हुई साबरमती एक्सप्रेस के अलावा करीब छह माह से इंदौर-जबलपुर एक्सप्रेस भी रद्द है। फिलहाल 30 जून तक के लिए उसे स्थगित किया गया है। जबलपुर जंक्शन में कुछ मैंटेनेंस काम के लिए रद्द की गई ट्रेन अब पूरी तरह से बंद होने की स्थिति में है। पहले माना जा रहा था कि ट्रेन चालू हो जाएगी लेकिन हर बार स्थगित होने का निर्देश बढ़ जाता है। सूत्रों की मानें तो ट्रेन से अर्निंग नहीं हो पाने के कारण रेल्वे ने ही उक्त ट्रेन को परमानेंटली बंद किया है।

42 दिन चलेगा वाराणसी में काम
वाराणसी स्टेशन पर मैंटनेंस का काम किया जा रहा है, जिसके चलते 42 दिन तक साबरमती एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस को फिलहाल 30 जून तक रद्द का निर्देश मिला है, कब चलेगी कुछ कह नहीं सकते।
-पी. एस. मीना, स्टेशन मास्टर, ब्यावरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो