scriptस्वराज अभियान के तहत राजगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान | latest news in madhya pradesh | Patrika News

स्वराज अभियान के तहत राजगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

locationराजगढ़Published: Sep 14, 2018 01:57:13 pm

Submitted by:

Amit Mishra

मिशन अभ्युदय की रणनीति में किया किया लक्ष्य हासिल

national award

स्वराज अभियान के तहत राजगढ़ को मिला राष्ट्रीय स्तर का सम्मान

राजगढ़। मिशन अभ्युदय के माध्यम से ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए राजगढ़ ज़िले को सम्मानित किया गया है। योजना में बेहतर उपलब्धि हासिल करने वाले प्रदेश के एकमात्र और देश के सामान्य राज्यों में चयनित तीन जिलों में राजगढ़ की उपलब्धि सर्वश्रेष्ठ रही है। ज्ञात हो कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विज्ञान भवन, नई दिल्ली में 11 सितम्बर को आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार प्रदान किए।

स्वराज अभियान के तहत किया गया चयन
ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत 14 अप्रैल से 5 मई तक कार्यान्वित कार्यों पर राजगढ़ का चयन किया गया है। जिले की इस उपलब्धि पर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी संबंधित योजनाओं के अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी है। साथ ही कहा कि हमें ऐसे ही अगले कार्यक्रमों में पूरी निष्ठा और मेहनत से काम करना है।

इन योजनाओं में किया लक्ष्य हासिल
ग्राम स्वराज अभियान के तहत सात योजनाओं पर लक्ष्य तय कर काम किया गया है। इसमें उज्ज्वला योजना, टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना शामिल है। राजगढ़ जिले ने इन सभी योजनाओं में शत प्रतिशत अपने लक्ष्य को हासिल किया है।
ये रहे उपस्थित
पुरस्कार समारोह में केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज अमरजीत सिंह, अतिरिक्त सचिव संजय कुमार तथा अन्य राज्यों के ग्रामीण विकास अधिकारी उपस्थित थे।
सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर देगें जोर
मिशन अभ्युदय के माध्यम से ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए राजगढ़ ज़िले को सम्मान मिलने के बाद केन्द्र सरकार की अन्य योजनाओं में सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर जोर दिया जाएगा। संबधित विभागों के अधिकारियों ने बताया है कि हम पहले भी अन्य जिलों के अपेक्षा काफी ज्यादा अपना लक्ष्य हासिल किए है जो भी कमियां है उनको दूर कर सौ प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेगें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो