कांग्रेस की हार पर चौराहे पर बैठकर कराया मुंडन
कांग्रेस की हार पर चौराहे पर बैठकर मुंडन कराने वाले शख्स का नाम बाबू मीणा है। बाबू मीणा पुराने कांग्रेसी हैं और नरसिंहगढ़ के लखनवास मंडलम के अध्यक्ष भी हैं। बीते दिनों 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद बाबू सिंह ने दावा किया था कि चार राज्यों में कांग्रेस की सरकार बन रही है और एक राज्य में सपा की। साथ ही उन्होंने ये भी प्रतिज्ञा ली थी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो चौराहे पर बैठकर अपना सिर मुंडवा लेंगे। अब जब पांचों राज्यों में हुए चुनावों के परिणामों में कांग्रेस को बुरी तरह हार मिली तो बाबू सिंह ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करते हुए चौराहे पर बैठकर मुंडन कराया।
जज सुनाने वाले थे फैसला, तभी पति-पत्नी बोले-हम साथ रहना चाहते हैं, जानिए पूरा मामला
पुराने कांग्रेसी हैं बाबू मीणा
बता दें कि मुंडन कराने वाले बाबू मीणा पुराने कांग्रेसी हैं जो बीते दिनों राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के सामने अपना दर्द बयां कर भी सुर्खियों में आए थे। तब उन्होंने दिग्विजय सिंह से कहा था कि जब कांग्रेस के विधायक रहते हैं तो हमारी बेइज्जती होती है और जब नहीं रहते हैं तो हमें इज्जत मिलती है तवज्जो दी जाती है।