राजगढ़Published: Aug 07, 2023 11:31:49 am
Subodh Tripathi
मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर जैसा ही एक और पशुपतिनाथ का शिव मंदिर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में हैं, यहां सावन मास ही नहीं बल्कि शिवरात्रि और अन्य अवसरों पर भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, यहा मेला भी लगता है और श्रद्धालु हरियाली और पहाड़ी के बीच स्थित इस मंदिर पर भगवान भोलेनाथ की पूजा,अर्चना और अभिषेक करने के साथ ही घूमने फिरने और सैर सपाटे का आनंद लेने भी आते हैं। इसलिए बारिश के सीजन में यह धार्मिक स्थल काफी रमणीय हो जाता है।
सावन और अधिकमास के मौके पर शिवालयों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। हर मंदिर पर सुबह से ही अभिषेक और पूजा-पाठ का दौर शुरू हो जाता है। ऐसा ही एक विशेष मंदिर है ब्यावरा का घुरैल पहाड़ी स्थित शिवालय।