MURDER : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, धोखे से बुलाया और पाइप से पीट-पीटकर मार डाला
-ब्यावरा के धान्याखेड़ी में की गई हत्या, नरसिंहगढ़ के विजयगढ़ का निवासी है युवक, हत्या का केस दर्ज
राजगढ़
Published: June 05, 2022 12:15:17 am
Rajesh Vishwakarma
ब्यावरा.प्रेम-प्रसंग के चलते एक 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। धोखे से युवक को बुलाया और पाइप से पीट-पीटकर मार डाला। शनिवार रात करीब साढे आठ बजे हुई हत्या के बाद पुलिस ने शव बरामद किया, मौके से मृतक की बाइक भी मिली है।
पुलिस के अनुसार अमन उर्फ संजय पिता राधेश्याम सेहरिया (25) निवासी विजयगढ़ (नरसिंहगढ़) की हत्या करर दी गई। बताया जाता है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। वह उसी के गांव की एक युवती से प्रेम करता था। युवती अपने रिश्तेदार के यहां धान्याखेड़ी आई हुई थी। मोबाइल पर हुई बातचीत के दौरान युवती का मोबाइल परिजनों के हाथ लग गया। जब युवक ने दोबारा काॅल किया तो युवती के परिजनों को इसकी भनक लग गई। इस पर परिजनों युवती पर दबाव बनाकर धोखे से युवक को विजयगढ़ से धान्याखेड़ी बुलाया गया। साथ ही यहां बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की गई। फिर खेत पर ले गए और पाइप से पीटा। इतना पीट की पीट-पीटकर उसे मार डाला। बाद में मौके से लोग भाग निकले। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पकड़ा है। थाना प्रभारी राजापालसिंह राठौर ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। शव अस्पताल में रखवा दिया गया है। मामले में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। हम विस्तृत जांच में लगे हैं। मौके पर एसडीओपी नेहा गौर, थाना प्रभारी रापालसिंह राठौर और देहात थाना प्रभारी राम कुमार रघुवंशी भी पहुंचे। देर रात तक पुलिस इस मामले की जांच में जुटी रही। मृतक के परिजनों को थाने बुलाया गया। हर बिंदू की जांच पुलिस कर रही है।

MURDER : प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, धोखे से बुलाया और पाइप से पीट-पीटकर मार डाला
मौके से पुलिस को मौके से मिली मृतक की बाइक, रात में ही जबत की गई। IMAGE CREDIT: patrika.com पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
