यहां मतदान केंद्रों में घुसकर होती है गड़बड़ी, इस बार प्रशासन ने की बड़ी तैयारी
राजगढ़Published: Oct 18, 2023 02:29:00 pm
राजगढ़ के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगाह रखेगी पुलिस
विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों में घुसकर गड़बड़ी करने वालों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन को इस बार खासे इंतजाम करने पड़ रहे हैं। असामाजिक तत्वों को रोकने और मतदाताओं को निर्भीक होकर मतदान करने का माहौल देने के लिए अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पिछली बार के मुकाबले अतिरिक्त पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात रहेगा।