राजगढ़Published: Nov 02, 2023 01:45:34 pm
Manish Gite
biaora vidhan sabha पीजी कॉलेज में पत्रिका ने किया आयोजन, युवाओं ने बेबाकी से रखी अपनी बात...>
ब्यावरा विधानसभा चुनावों में मतदान और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने बुधवार को स्थानीय शासकीय कॉलेज के युवाओं ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखी। पत्रिका के कार्यक्रम यूथ वॉयस का हिस्सा बनकर युवाओं ने कहा कि स्थानीय मुद्दों पर काम करने वाला ही हमारा नेता है। इस दौरान उन्हें मतदान करने की शपथ भी दिलवाई गई। दोपहर करीब एक बजे कॉलेज परिसर में बड़ी संख्या में युवा जुटे, पत्रिका अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने कहा कि हमारा नेता ऐसा होना चाहिए कि जो चुनाव के दौरान हाथ जोड़कर विनम्रता रखता है वह हर समय रखे। यानी ऐसा न हो कि जीतने के बाद बदल जाए और ध्यान ही न दे।