इस शहर में पुलिस के साथ हुआ ‘मोय-मोय’,हाथ मलते लौटना पड़ा वापस..
बताया गया है कि नाले का पानी साफ होने के कारण शव पानी में डूबा होने के कारण भी साफ नजर आ रहा था। नवजात की चमड़ी अभी पूरी तरह से सड़ी नहीं है इससे अंदेशा है कि उसे फेंके हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। इतना ही नहीं नवजात की नाड़ी में जो धागा बंधा है वो अस्पताल का न होकर घर का है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस नाले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुट गई है।