बड़ा सवाल... जनता की तकलीफों में भी खाममोश है विपक्ष
मीडिया और विपक्ष को जनता की ताकत और आवाज माना जाता है लेकिन जिले सहित प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस मानो सो रही हो। न उन्हें किसी प्रदर्शन से मतलब है न ही जनता की आवाज बनना है। जनता हर दिन महंगाई की मार झेल रही है और कांग्रेस को उनकी तकलीफ समझने की याद नहीं आई है। हमेशा जनता को वोट समझने वाली राजनीतिक पार्टियों को दुख-तकलीफों में उनकी याद नहीं आ रही।
चुनाव के दौरान प्रकट होने वाले मसीहा भी गायब!
पंचायत, निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा, लोकसभा चुनावों के दौरान अचानक से प्रकट होने वाले दीन-दुखारी जनता के मसीहा भी इन दिनों गायब है। आने वाले समय में कोई चुनाव नजदीक नहीं होने के कारण वे मार्केट से दूर हैं। फोटो सेशन वाली राजनीति करने वाले ऐसे तथाकतिथ मसीहाओं को न आम आदमी की बेरोजगारी से मतलब है न ही महंगाई की मार से। सिस्टम की विफलताओं की मार अलग ही है, उस पर भी कोई विचार करने को तैयार नहीं है।
जानें डीजल पेट्रोल में आए अंतर को
सामग्री भाव----- 15 मार्च-----6 अप्रैल
पेट्रोल-----109.92------118.6
डीजल----91.56---- 101.86
गैस टंकी----930----1030
मीडिया और विपक्ष को जनता की ताकत और आवाज माना जाता है लेकिन जिले सहित प्रदेश की विपक्षी पार्टी कांग्रेस मानो सो रही हो। न उन्हें किसी प्रदर्शन से मतलब है न ही जनता की आवाज बनना है। जनता हर दिन महंगाई की मार झेल रही है और कांग्रेस को उनकी तकलीफ समझने की याद नहीं आई है। हमेशा जनता को वोट समझने वाली राजनीतिक पार्टियों को दुख-तकलीफों में उनकी याद नहीं आ रही।
चुनाव के दौरान प्रकट होने वाले मसीहा भी गायब!
पंचायत, निकाय चुनावों से लेकर विधानसभा, लोकसभा चुनावों के दौरान अचानक से प्रकट होने वाले दीन-दुखारी जनता के मसीहा भी इन दिनों गायब है। आने वाले समय में कोई चुनाव नजदीक नहीं होने के कारण वे मार्केट से दूर हैं। फोटो सेशन वाली राजनीति करने वाले ऐसे तथाकतिथ मसीहाओं को न आम आदमी की बेरोजगारी से मतलब है न ही महंगाई की मार से। सिस्टम की विफलताओं की मार अलग ही है, उस पर भी कोई विचार करने को तैयार नहीं है।
जानें डीजल पेट्रोल में आए अंतर को
सामग्री भाव----- 15 मार्च-----6 अप्रैल
पेट्रोल-----109.92------118.6
डीजल----91.56---- 101.86
गैस टंकी----930----1030
सरकारों ने आम आदमी को सिर्फ वोट समझा
सरकार, विपक्ष सभी ने आम आदमी को सिर्फ वोट समझा है। उन्हें जब काम होता है एक्टिव हो जाते हैं, अब जब जनता ***** रही है उन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है। हर दिन महंगाई को आदमी झेल रहा है लेकिन कोई कहने-सुनने वाला नहीं है।
-डॉ. के. सी. मिश्रा, समाजसेवी, ब्यावरा
किस मुंह से वोट मांगने आएंगे नेता?
आज किचिन का पूरा गणित गृहिणियों का बिगड़ा हुआ है। आम आदमी महंगाई से परेशान है। गैस सिलेंडर पर महीनेभर में 100 रुपए बढ़ जाते हैं, कैसे घर चलाया जाए। आखिर ये नेता किस मुंह से वोट मांगने आएंगे?
-रजनी श्रीवास्तव, गृहिणी, विश्वनाथ कॉलोनी, ब्यावरा
पक्ष- कोरोना काल में दिक्कतें आई है
बीते दो साल के कोरोना काल में काफी दिक्कतें आई है, इससे हर वर्ग प्रभावित हुआ है। चाहे वह इंडस्ट्री हो या अन्य फिल्ड। इसी कारण महंगाई हुई है। सरकार इसे लेकर प्रयासरत है। जनता को राहत दे ऐसे प्रयास पार्टी कर रही है, जल्द कुछ बेहतर होगा।
-नारायणसिंह पंवार, पूर्व विधायक (बीजेपी), ब्यावरा
विपक्ष- जनता की आवाज बनेगा विपक्ष
ऐसा नहीं है विपक्ष अपना काम कर रहा है, सत्तारूढ़ पार्टी लोगों की जेब पर डाका डाल रही है, आम आदमी सोचने का समय तक नहीं दे रही, जेब पर सीधे महंगाई का मार डाली जा रही है। कांग्रेस ने इसके लिए कार्यक्रम जारी किया है, जल्द ही हम सडक़ों पर उतरेंगे।
-रामचंद्र दांगी, विधायक (कांग्रेस), ब्यावरा
सरकार, विपक्ष सभी ने आम आदमी को सिर्फ वोट समझा है। उन्हें जब काम होता है एक्टिव हो जाते हैं, अब जब जनता ***** रही है उन्हें किसी से कोई लेना-देना नहीं है। हर दिन महंगाई को आदमी झेल रहा है लेकिन कोई कहने-सुनने वाला नहीं है।
-डॉ. के. सी. मिश्रा, समाजसेवी, ब्यावरा
किस मुंह से वोट मांगने आएंगे नेता?
आज किचिन का पूरा गणित गृहिणियों का बिगड़ा हुआ है। आम आदमी महंगाई से परेशान है। गैस सिलेंडर पर महीनेभर में 100 रुपए बढ़ जाते हैं, कैसे घर चलाया जाए। आखिर ये नेता किस मुंह से वोट मांगने आएंगे?
-रजनी श्रीवास्तव, गृहिणी, विश्वनाथ कॉलोनी, ब्यावरा
पक्ष- कोरोना काल में दिक्कतें आई है
बीते दो साल के कोरोना काल में काफी दिक्कतें आई है, इससे हर वर्ग प्रभावित हुआ है। चाहे वह इंडस्ट्री हो या अन्य फिल्ड। इसी कारण महंगाई हुई है। सरकार इसे लेकर प्रयासरत है। जनता को राहत दे ऐसे प्रयास पार्टी कर रही है, जल्द कुछ बेहतर होगा।
-नारायणसिंह पंवार, पूर्व विधायक (बीजेपी), ब्यावरा
विपक्ष- जनता की आवाज बनेगा विपक्ष
ऐसा नहीं है विपक्ष अपना काम कर रहा है, सत्तारूढ़ पार्टी लोगों की जेब पर डाका डाल रही है, आम आदमी सोचने का समय तक नहीं दे रही, जेब पर सीधे महंगाई का मार डाली जा रही है। कांग्रेस ने इसके लिए कार्यक्रम जारी किया है, जल्द ही हम सडक़ों पर उतरेंगे।
-रामचंद्र दांगी, विधायक (कांग्रेस), ब्यावरा