राजगढ़Published: Jan 17, 2023 04:51:29 pm
chandan singh rajput
बरखेड़ा स्कूल के पास रात 9.२० बजे हादसा
ब्यावरा.सुठालिया-सिरोंज नेशनल हाइवे-७५२-बी पर रविवार रात हुए भीषण हादसे में एक महिला की मौत हो गई वहीं, दर्जनभर लोग घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीन महिलाओं और एक अन्य घायल यात्री को भोपाल रेफर करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, सुठालिया की ओर से रफ्तार से आए पिकअप दूध वाहन ने यात्रियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद पिकअप पलट गई और ऑटो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची डायल-100 टीम, संजीवनी-108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में शेतानबाई पति भवंरलाल भील (५५) निवासी माबल (कालीपीठ थाना) की मौत हो गई। वहीं तकरीबन दर्जनभर लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि आमने-सामने तेजी से हुई भिड़ंत के बाद दूध वाहन पिकअप पलट गया, चालक मौके से भाग निकला। वहीं ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सिर में गंभीर चोट आने के कारण शेतानबाई की मौत हो गई। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।