राजगढ़

पुलिस बन युवक को रोका, मास्क नहीं पहनने पर जेब से निकाल ले गए 20 हजार

दोनों ने कहा कि तूने मास्क नहीं पहन रखा

राजगढ़Jul 03, 2020 / 11:42 am

KRISHNAKANT SHUKLA

पुलिस बन युवक को रोका, मास्क नहीं पहनने पर जेब से निकाल ले गए 20 हजार

ब्यावरा। कोरोना संक्रमण काल की आड़ में कुछ लूटपाट करने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय हुआ है। ये लोग खुद को पुलिस बताकर धोखाधड़ी कर रहे हैं। बुधवार शाम साढ़े छह बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर पर सब्जी लेने गए बाईहेड़ा निवासी अनिल पिता हरिप्रसाद कुशवाह (23) के साथ 20 हजार रुपए की धोखाधड़ी हो गई। उसने पुलिस को बताया कि वह सब्जी ले रहा था, तभी वहां एक बिना नंबर की बाइक पर दो नकाबपोश युवक आए, गाड़ी पर पुलिस लिखा था।

दोनों ने कहा कि तूने मास्क नहीं पहन रखा, रुक तेरी तलाशी लेना पड़ेगी। दोनों सिविल ड्रेस में थे और तलाशी लेने लगे। मेरे जेब तलाशी और मास्क पहनने का बोला। मैं वहां से निकल गांव के रास्ते पर पहुंचा तो जेब में रखे 20 हजार में से 20 हजार रुपए गायब हो गए। दोनों ने चैकिंग के नाम पर मुझसे धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा-379 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

पुलिस ऐसा नहीं करती, सावधान रहें
एसपी प्रदीश शर्मा का कहना है कि हमारी टीम अलर्ट है, लेकिन हमें भी जागरूक रहना होगा। मास्क के नाम पर आपको कोई चैक नहीं
कर सकता। ऐसे में खुद भी सावधानी बरतें। पुलिस कभी ऐसा नहीं करती।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.