scriptफाटक पर बांद्रा-हिसार ट्रेन का इंजन फेल | Bandra-Hisar train at the gate of the engine failure | Patrika News

फाटक पर बांद्रा-हिसार ट्रेन का इंजन फेल

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2015 03:57:00 am

Submitted by:

afjal

बांद्रा-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन  का इंजन  मंगलवार को पडि़हारा व छापर के बीच स्थित फाटक पर अचानक फेल हो गया। 

बांद्रा-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन मंगलवार को पडि़हारा व छापर के बीच स्थित फाटक पर अचानक फेल हो गया। 

इसके कारण ट्रेन तीन घंटे तक यहां खड़ी रही। फाकट को दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गई। सवा दस बजे इंजन फेल हो गया। रतनगढ़ से इंजन लाकर टे्रन को रवाना किया गया तब तक तीन घंटे बीत गए।

पडि़हारा रेलवे स्टेशन मास्टर महेन्द्र कुमार ने बताया कि छापर-पडि़हारा के मध्य मेगा हाईवे पर स्थित रेलवे फाटक ए-14 पर बांद्रा-हिसार ट्रेन का इंजन सुबह 10.15 खराब हो गया। ट्रेन तीन घंटे तक ट्रैक पर खड़ी रही। 

रेलवे गेट बंद होने से गेट के दोनों तरफ करीब दो किमी तक वाहनों की लाइन लग गई। रतनगढ़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक को इंजन की व्यवस्था करवाने की सूचना दी। स्टेशन अधीक्षक ने इंजन चालक उपलब्ध नहीं होने की जानकारी दी। 

इस पर बांद्रा-हिसार ट्रेन का चालक बाइक से रतनगढ़ पहुंचकर इंजन लेकर पडि़हारा पहुंचा। इसके बाद ट्रेन को यहां से रतनगढ़ की ओर रवाना किया गया। वापसी में हिसार-बांद्रा भी एक घंटे लेट गई हो गई। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो