script

पांच जिले के एसपी और 12 सेक्टर मजिस्टे्रट संभालेंगे व्यवस्था

locationराजगढ़Published: Jun 17, 2018 10:44:02 am

Submitted by:

Ram kailash napit

23 को डेम का लोकार्पण करेंगे पीएम, मुख्य सचिव, डीजीपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

news

Chief Secretary, DGP and other officers, inspecting the venue.

राजगढ़. जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना मोहनपुरा डेम का लोकार्पण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है। वैसे-वैसे इस कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन की मुश्तैदी भी बढ़ती जा रही है।
शनिवार को प्रदेश के प्रशासनिक मुखिया मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह और डीजीपी ऋषि शुक्ला सहित पुलिस और प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जरूरी निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जिले में पहली बार होने वाले इस कार्यक्रम में जिलेभर से करीब एक लाख लोगों के शामिल होने के अनुमान है। इसके लिए प्रशासन ने जिले सहित आस-पास के जिले से करीब ११०० बसें मंगवाई है। जिनके माध्यम से जिले की हर ग्राम पंचायत से लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने सभा स्थल, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पार्किंग एवं यातायात आदि ब्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस मौके अपर मुख्य सचिव राधेष्याम जुलानिया, आईजी ग्रामीण केबी शर्मा, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एडीएम भाव्या मित्तल एसपी सिमाला प्रसाद, एएसपी नवल सिंह सिसोदिया, एसडीएम ममता खेड़ेसहित मोहनपुरा डेम परियोजना, लोक निर्माण विभाग, नगरीय प्रशासन के शर्मा साथ रहे।
कार्यक्रम में ये वीवीआईपी होंगे शामिल

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के अलावा राज्यपाल आनंदी बेन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा, जलसंसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा, थावरचंद गहलोत, गोपाल भार्गव के अलावा प्रदेश के पुलिस और प्रशासन के तमाम वरिष्ठ अधिकारी कार्यकम में मौजूद रहेंगे।
एक पीएम ऑफिस, दो ग्रीन रूम बनाएं जाएंगे
परिसर में मंच के आगे आठ मीटर चौड़ाई का गेंग वे परिसर के अंत तक रहेगा। जबकि उसके पहले मीडिया पीट वीवीआईपी पीट बनाए जाएगी। मंच के पीछे की ओर एक पीएम आफिस, दो ग्रीन रूम बनाएं जाएंगे। जबकि मंच से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर पांच हेलीपेड बनाए जा रहे है।

फैक्ट फाइल
01 लाख लोग कार्यक्रम में शामिल करने का लक्ष्य
05 जिलों के एसपी संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
१२ सेक्टर मजिस्ट्रेट बाहर के जिलों से बुलाए
1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में रहेंगे तैनात
120 सेक्टर में बंटा रहेगा पंडाल
300 मीटर चौडा मीटर कार्यक्रम का पंडाल
800 मीटर लंबाई तक रहेगा वाटरप्रूफ पंडाल

कार्यक्रम में ये है खास
मंच से ही रिमोट दबाकर करेंगे प्रधानमंत्री डेम का लोकार्पण
११०० बसों का किया अधिग्रहण ।
कार्य्रकम में राजगढ़ सहित अन्य चार जिलों के लोग होंगे शामिल
अधिकारी-कर्मचारियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए शहर के सभी निजी और शासकीय होटल लॉज और अन्य भवन बुक
कार्यक्रम स्थल से पार्किग व्यवस्था दूर होने के कारण करीब एक किमी पैदल चलकर पहुंचेंगे लोग
सुरक्षा को लेकर सभी होटल, लॉज ढाबों आदि पर रखी जा रही पुलिस की नजर
पेयजल और अग्रिसुरक्षा के लिए जिले सहित अन्य जिलों से मंगाए जा रहे पानी के टैंकर और फायर बिग्रेड

ट्रेंडिंग वीडियो