scriptप्रसूताओं को पुराने फटे कंबलों का सहारा, किराए से लाना पड़ रहे बिस्तर | Prsutaon to resort to the old, torn blankets, bring rents are falling from bed | Patrika News

प्रसूताओं को पुराने फटे कंबलों का सहारा, किराए से लाना पड़ रहे बिस्तर

locationराजगढ़Published: Jan 13, 2017 11:20:00 pm

Submitted by:

veerendra singh

सिविल अस्पताल का मैटरनिटी वार्ड जहां किराये के और खुद के बिस्तर के सहारे बिताई जा रही सर्द रातें

Rajgarh

Rajgarh


ब्यावरा.
सर्द रातों में कड़ाके की ठंड में फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का आलम सामने आया। सिविल अस्पताल के सबसे सेंसेटिव प्रसूती वार्ड में भी जच्चा-बच्चा को कंबल और ठंड से बचाव के सामान नहीं मिल पा रहे हैं।

फटे और पुराने कंबलों में ठिठुरती प्रसूता और नवजात को राहत दिलाने के लिए परिजन या तो घर से बिस्तर लाने को मजबूर हैं या फिर किराये के बिस्तर से उन्हें काम चलाना पड़ रहा है। दो-तीन से अचानक गिरे पारे के कारणवैसे ही आम-जीवन ठंड के कारणप्रभावित हो गया है, बावजूद इसके स्वास्थ महकमा व्यवस्थाओं को लेकर गंभीर नहीं है। लाखों, करोड़ों रुपए खर्चकर बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के स्वास्थ विभाग के तमाम दावे जमीन स्तर पर खोखले और बोने साबित होते नजर आरहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो