script

ब्यावरा में घूमे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 18 हाई रिस्क वालों को क्वारेंटीन किया, बाहर निकले तो होगी कार्रवाई

locationराजगढ़Published: May 24, 2020 07:31:32 pm

कोविड-19 अपडेट… कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग से सर्चिंगअगले सात दिन रहना होगा क्वारेंटीन, 10वें दिन लिया जाएगा कोरोना सैम्पल, इतने दिन घर ही रहना होगा

ब्यावरा में घूमे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 18 हाई रिस्क वालों को क्वारेंटीन किया, बाहर निकले तो होगी कार्रवाई

ब्यावरा में घूमे कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए 18 हाई रिस्क वालों को क्वारेंटीन किया, बाहर निकले तो होगी कार्रवाई

ब्यावरा.कुछ दिन पहले सामने आए टोल प्लॉजा के कोरोना पॉजिटिव युवक की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री काफी बड़ी सामने आई है। उससे जुड़े हाई रिस्क वाले करीब 18 लोगों का स्क्रीनिंग रविवार को किया गया, उन्हें होम क्वारेंटीन में रहना होगा। खास बात यह है कि 14 दिन की इस क्वारेंटीन अवधि में यदि इनमें से कोई भी बाहर निकलता पाया गया तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महामारी अधिनियम के तहत दोषी माना जाएगा और क्वारेंटीन सेंटर पर उन्हें पुलिस भेज देगी।
दरअसल, कोरोना पॉजिटिव युवक के संपर्क में ब्यावरा के दो होटल वाले, एक पुलिसकर्मी, एक सेन समाज का युवक, दो चश्में वाले युवक, एक अन्य दुकानदार सहित करीब 10 लोग ब्यावरा के हैं। बाकी 7 नये टोल प्लॉजा के लोगों को भी इसमें ट्रेस किया गया है। फिलहाल सभी का तापमान सामान्य है, उन्हें होम क्वारेंटीन का कहा गया है। 17 तारीख से जिस दिन केस सामने आया था उसके बाद से 14 दिन उन्हें क्वारेंटीन रहना होगा। यानि अगले 10 दिन और क्वारेंटीन रखा जाएगा, सात ही 10वें दिन उनका कोरोना सैम्पल यानि 27 मई को लिया जाएगा। रविवार को सभी का सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इनमें से कुछ को टोल प्लाजा के पास बने क्वारेंटीन सेंटर पर भेजा गाय है। बाकी 10 को ब्यावरा में घरों में क्वारेंटीन के लिए भेजा गयाा है।
पुलिस, प्रशासन रखेगा नजर
जिलेभर में होम क्वारेंटीन पर रखे गए बाहर से आए मजदूर सहित अन्य लोगों के लिए कोई मापदंड फिलहाल तय नहीं है। ऐसे में शहरी क्षेत्र में खतरे भापते हुए प्रशान और स्वास्थ्य विभाग ने सुनिश्चित किया है कि उक्त हाई रिस्क वाले 18 केस में यदि कोई भी इस अवधि में बाहर निकलता हुआ पाया गया तो नियमानुसार लॉक डॉउन के उल्लंघन, महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई तो होगी ही, साथ ही उन्हें अगले 14 दिन के लिए शासन द्वारा तय क्वारेंटीन सेंटर भेज दिया जाएगा।
18 लोगों को और ट्रेस किया है
ब्यावरा में जो युवक घूमा, जिन-जिन लोगों के संपर्क में आया उन्हें ट्रेस किया जा रहा है। रविवार को 18 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, इसके बाद उन्हें होम क्वारेंटन पर भेजा गया है। उनका बाहर निकलना महामारी अधिनियम के तहत गलत होगा, कार्रवाई के दायरे में आएंगे। हमने एसडीएम, पुलिस को बताया भी है कि इन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
-डॉ. महेंद्र पाल सिंह, नोडल अधिकारी, कोविड-19
०००

ट्रेंडिंग वीडियो