राजगढ़Published: Jun 19, 2021 07:39:00 pm
Shailendra Sharma
बौने कद के कारण पहले लोग उड़ाते थे मजाक लेकिन बखेड़ के छोटू दादा यानी सजन सिंह अब आजमा रहे फिल्म और कॉमेडी में हाथ...
राजगढ़. किसी व्यक्ति में यदि आगे बढ़ने की इच्छा, कुछ कर दिखाने का जूनून हो तो गरीबी या शरीरिक अक्षमता आड़े नहीं आ सकती। बखेड़ के निवासी सजन दांगी ने एक साल की कड़ी मेहनत से ही यह बात साबित कर दी है। आज उन्हें राजगढ़ ही नहीं समीपवर्ती राजस्थान के कई जिलों में छोटू दादा के नाम से लोग जानते हैं। बौना होने से तीस साल की उम्र में किसी बच्चे की तरह दिखने वाले छोटू दादा को कॉमेडी से लेकर डांस में भी खासी महारथ है।