scriptदो माह बाद शुरू हुए रिजर्वेशन, चार दिन में बने 11 टिकिट, पहले दिन एक टिकिट कैंसल, सात-सात दिन होगा कैंसिलेंशन | Reservations started after two months, 11 tickets made in four days | Patrika News
राजगढ़

दो माह बाद शुरू हुए रिजर्वेशन, चार दिन में बने 11 टिकिट, पहले दिन एक टिकिट कैंसल, सात-सात दिन होगा कैंसिलेंशन

रेल्वे : एक जून से शुरू होंगी ट्रेनें25 से 31 मार्च वाले टिकिट 31 मई तक हो पाएंगे रिफंड, इसके बाद अगले सात दिन का शेड्यूल तय होगा

राजगढ़May 25, 2020 / 05:54 pm

Rajesh Kumar Vishwakarma

br2604-304.jpg
ब्यावरा.एक जून से चालू की जा रही नॉन एसी स्पीपर स्पेशल गाडिय़ों के लिए 22 मई से रिजर्वेशन शुरू कर दिए गए हैं। करीब 60 दिन (दो माह) बाद शुरू हुए रिजर्वेशन के तहत चार दिन में महज 11 टिकिट ही बन पाए हैं। वहीं, सोमवार से शुरू हुए कैंसिलेशन के तहत 2220 रुपए का एक टिकिट भी कैंसल हुआ।
दरअसल, रेल्वे ने गाडिय़ां जरूर शुरू की है लेकिन उनमें बेहद जरूर काम वाले ही सफर करने को तैयार हैं। मक्सी-रुठियाई रेलखंड पर ब्यावरा होती हुई साबरमती एक्सप्रेस शुरू होने वाली है। इसके लिए रिजर्वेशन शुरू हो गए हैं। हालांकि नाम मात्र के ही टिकिट अभी तक बिके हैं, जिससे बनारस सहित बिहार के कुछ शहरों में इमरजेंसी में जाने के टिकिट यात्रियों कटवाए हैं। पहले दिन 22 को तीन (१६०५ रु.), 23 को एक (1090 रु.), 24 को दो (895 रु.) और सोमवार को पांच टिकिट (1650 रु.) के कटे, जिनमें से एक कैंसल भी करवाया गया, जिसके 2220 रुपए रिफंड किए गए।

लॉक डॉउन में टिकिट कैंसिलेसेशन के लिए तय शेड्यूल
टिकिट जारी दिनांक रिफंड दिनांक
25 से 31 मार्च वाले टिकिट 25 से 31 मई
01 से 14 अप्रैल वाले टिकिट 01 से 07 जून
16 से 30 अप्रैल वाले टिकिट 07 से 14 जून
(नोट : जानकारी रेलेव के अनुसार)
हर टिकिट पर 50 रु. अधिक लगेंगे
नये सिरे से चालू की जा रही ट्रेनों के टिकिट मूल्य में प्रति टिकिट 50 से 60 रुपए अतिरिक्त वहन करना पड़ सकते हैं। स्लीपर क्लास के नॉन एसी कोटे में इतनी राशि बढऩे के आसार लगाए जा रहे हैं। हालांकि ये स्पेशल गाडिय़ां होंगी जिनमें कोई ऐसी कोच नहीं होगा, न ही पैंट्री कार भी इनमें नहीं होगी। अतिरिक्त एहतियात यात्रियों को इसमें रखना होंगे।
अब कैंसिलेशन शुरू हुआ है
अभी तक हम 11 टिकिट बेच पाए हैं। 25 मई से कैंसिलेशन शुरू हुआ है। पहले चरण में सात दिन के लिए यह 31 तक चलेगा, जिसमें 25 से 31 मार्च के बीच तय टिकिट रद्द करवाए जा सकेंगे।
-राजेश वर्मा, रिवजर्वेशन सुपरवाइजर, रेल्वे स्टेशन, ब्यावरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो