scriptबैग से भरे मिले रुपए, पुलिस ने किया जप्त | rupees Bags filled with bags, police seized | Patrika News

बैग से भरे मिले रुपए, पुलिस ने किया जप्त

locationराजगढ़Published: Mar 24, 2019 02:48:00 pm

Submitted by:

Amit Mishra

उड़न दस्ता ने की कार्रवाई…

news

बैग से भरे मिले रुपए, पुलिस ने किया जप्त

राजगढ़। नगर से 8 किलोमीटर दूर ग्राम बावड़ी खेड़ा की बड़ली पर जिले के बॉर्डर के चेक पोस्ट पर कल शाम 6 बजे के लगभग पिकप क्रमांक Mp 04 c b 1930 बलराम राजपूत पिता कमल राजपूत निवासी बिसनखेडा जिला सीहोर से बावडीखेडा चेक पोस्ट पर एसएसटी व एफएसटी टीम द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान नगद राशि 1लाख 19 हजार 612 रुपये जब्त किये। इस मौके पर एफएसटी टीम प्रभारी रामगोपाल शर्मा,एसएसटी प्रभारी रघुवीर धुर्वे,प्रधान आरक्षक बाबूलाल के द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग के दौरान राशि जप्त की गई।

आचार संहिता के दौरान चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था वाहन चेकिंग के दौरान 119612 रुपये जप्त किए गए इस के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।
रामगोपाल शर्मा ,उड़न दस्ता प्रभारी तलेन

एक हजार लीटर कच्ची, सात हजार अंग्रेजी शराब मिली
दो दिन पहले प्रशासन ने कटारियाखेड़ी से एक हजार लीटर कच्ची शराब (एक लाख 10 हजार रुपए कीमती), 90 हजार किलो लहान (27 लाख रु. कीमती), वहीं गुलखेड़ी में 4680 लीटर बीयर, 2225 लीटर विस्की सहित अन्य विदेशी शराब मिली थी। कुल सात हजार विदेशी शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 21 लाख रुपए आंकी जा रही है। हालांकि यह आंकलन जल्दबाजी में संभावित किया गया है, जिसमें से लहान व अन्य देशी शराब को नष्ट किया है जिसका रिकॉर्ड शासन के पास नहीं है। जब्त की गई शराब की पेटियों पर बैच नंबर इत्यादि जस्टिफाई किए गए हैं। जिनमें से राजस्थान सहित रायसेन जिले का माल बताया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो