थाने में हुई थी शिकायत
नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रानी हाड़ा पति धन सिंह हाडा ने थाने में आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि मेरा विवाह 12 वर्ष पूर्व हो चुका है। मेरे को 10 वर्ष की पुत्री है। मेरे नाम से धोखाधड़ी करके मुकेश सोनी, रवि उमठ ने मेरे पति को पिता बनाकर फ र्जी तरीके से मजदूर पंजीयन लगाकर किसी अन्य के खाता में 51 हजार रुपए की राशि डलवा कर निकाल ली रानी हाडा ने बताया कि इन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मैंने थाने में आवेदन दिया। कलेक्टर के यहां भी गई थी। प्रशासक के यहां भी मैंने आवेदन दिया। इन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इसी प्रकार मुन्नी बाई जोशी ने बताया कि मेरा पुत्र की मृत्यु एक वर्ष से ऊपर हो गए। उसके आर्थिक सहायता व अंत्येष्टि की राशि 20,6000 रुपए नगर परिषद के कर्मचारी जितेंद्र जोशी ने अपने खाते में डलवा ली। जबकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है। मैं अकेली हूं इधर उधर से मैं मेरा पेट भर्ती हूं। मैं बहुत गरीब हूं पैर से अपंग हूं मैंन थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। नगर परिषद में भी आवेदन दिया। सारंगपुर से जांच करने आए प्रशासनिक अधिकारी को भी मैंने अपनी पीड़ा को बताया इन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। खास बात तो यह है कि सन 2020 में लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए घर के अंदर थे। जान बचाने में लगे हुए थे। प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा में लगे हुए थे।
नगर परिषद में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी रानी हाड़ा पति धन सिंह हाडा ने थाने में आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि मेरा विवाह 12 वर्ष पूर्व हो चुका है। मेरे को 10 वर्ष की पुत्री है। मेरे नाम से धोखाधड़ी करके मुकेश सोनी, रवि उमठ ने मेरे पति को पिता बनाकर फ र्जी तरीके से मजदूर पंजीयन लगाकर किसी अन्य के खाता में 51 हजार रुपए की राशि डलवा कर निकाल ली रानी हाडा ने बताया कि इन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ मैंने थाने में आवेदन दिया। कलेक्टर के यहां भी गई थी। प्रशासक के यहां भी मैंने आवेदन दिया। इन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इसी प्रकार मुन्नी बाई जोशी ने बताया कि मेरा पुत्र की मृत्यु एक वर्ष से ऊपर हो गए। उसके आर्थिक सहायता व अंत्येष्टि की राशि 20,6000 रुपए नगर परिषद के कर्मचारी जितेंद्र जोशी ने अपने खाते में डलवा ली। जबकि मेरे आगे पीछे कोई नहीं है। मैं अकेली हूं इधर उधर से मैं मेरा पेट भर्ती हूं। मैं बहुत गरीब हूं पैर से अपंग हूं मैंन थाने में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया। नगर परिषद में भी आवेदन दिया। सारंगपुर से जांच करने आए प्रशासनिक अधिकारी को भी मैंने अपनी पीड़ा को बताया इन पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। खास बात तो यह है कि सन 2020 में लोग कोरोनावायरस से बचने के लिए घर के अंदर थे। जान बचाने में लगे हुए थे। प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा में लगे हुए थे।
वर्जन। यह सब घोटाला मेरे कार्यकाल में नहीं हुआ। उस समय यहां रमेश वर्मा सीएमओ पदस्थ थे। विवाह सहायता योजना में ऐसी दर्जनों महिलाओं के रुपये निकाल लिए जिनका विवाह 10-15 वर्ष पूर्व हो गया। इनके नाम से 51 हजार रुपए निकालने का न तो उनको मालूम न उनके परिवार वालों को मालूम। जब आपके द्वारा यह जानकारी दी गई। तब यह घोटाला सामने आया। कलेक्टर साहब के आदेश पर सेवा समाप्त एवं राशि वसूलने व एफ आईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए। अभी क्लियर तो नहीं बता सकते हैं। क्योंकि अभी जांच जारी है।
भगवान सिंह भिलाला- सीएमओ नगर परिषद तलेन
भगवान सिंह भिलाला- सीएमओ नगर परिषद तलेन