scriptBraking news : आज सुबह राजकीय सम्मान के साथ होगी शहीद सुबेदार की अंत्येष्टि | Shaheed Subedar will be cremated this morning with state honors | Patrika News

Braking news : आज सुबह राजकीय सम्मान के साथ होगी शहीद सुबेदार की अंत्येष्टि

locationराजगढ़Published: Jan 14, 2021 07:12:17 pm

ब्यावरा से सुबह 7.30 बजे जुलूस के रूप में निकलेगा काफिला

subedar.jpg

,,

ब्यावरा/करनवास.इलहालाबाद (allahabad) के इंजीनियरिंग रेजीमेंट (engineering regiment) में पदस्थ करनवास निवासी सुबेदार लखनलाल जाटव (45) की पार्थिव देह (Dead body) गुरुवार देर रात ब्यावरा पहुंची। यहीं से सुबह 7.30 बजे राजकीय सम्मान (State honor) के साथ जुलूस के तौर पर करनवास तक ले जाया जाएगा। राजगढ़ पुलिस (rajgarh police) द्वारा पूरा प्रबंध इसके लिए किया गया है।
जानकारी के अनुसार आर्मी (army) की सलामी के बाद इलाहाबाद से शहीद (shaheed) की पार्थिव देह दोपहर में रवाना हुई। ऐसे में गुरुवार देर रात ही वह ब्यावरा (biaora) पहुंच पाई। ब्यावरा से सुबह काफिला जुलूस के तौर पर करनवास पहुंचेगा। जहां राजकीय सम्मान के साथ उनकी अंत्येष्टि की जाएगी। करनवास थाना प्रभारी संदीप मीना ने बताया कि फिलहास सुबह 7.30 बजे रैली के रूप में ब्यावरा के भोपाल बाइपास से उन्हें करनवास (karanwas) तक ले जाने का कार्यक्रम तय हुआ है। हमारे द्वारा पूरी तैयारियां इसे लेकर की जा चुकी हैं। बता दें कि सुबेदार जाटव ड्यूटी प तैनात थे, तभी हृदय गति रुक जाने के कारण उनका निधन हो गया। एक दिन पहले ही मिल चुकी उनके निधन की सूचना के बाद उनके गृह निवास करनवास में तमाम तैयारियां पार्थिव देह की अगवानी को लेकर कर ली गई है। बैनर, पोस्टर से पूरा नगर सना हुआ है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो