scriptBreaking News : राजगढ़ आकर 20 लाख का माल ले गई शिवपुरी पुलिस, जानें कैसे…? | Shivpuri police came to Rajgarh and took goods worth 20 lakhs | Patrika News

Breaking News : राजगढ़ आकर 20 लाख का माल ले गई शिवपुरी पुलिस, जानें कैसे…?

locationराजगढ़Published: May 28, 2022 08:37:48 pm

-शिवपुरी के दिनोरा से शादी समारोह से चुराकर लाए थे गुलखेड़ी के आरोपी, नदी किनारे कर रहे थे बंटवारा, पुलिस देख छोड़ भागे-दो दिन जिले में रही शिवपुरी पुलिस, जब्त किया चोरी गया सामान, बोड़ा थाने के गुलखेड़ी के आरोपियों ने जेवर चुराए थे
 

Breaking News : राजगढ़ आकर 20 लाख का माल ले गई शिवपुरी पुलिस, जानें कैसे...?

Breaking News : राजगढ़ आकर 20 लाख का माल ले गई शिवपुरी पुलिस, जानें कैसे…?

Rajesh vishwakarma
ब्यावरा-राजगढ़ (बोड़ा).जिले के गुलखेड़ी क्षेत्र से शादी समारोह से चोरी कर लाए गए 20 लाख 60 हजार रुपए shivpuri police ने बरामद किया है। आरोपी नदी किनारे उसका बंटवारा कर रहे थे। तभी तीन दिन से जमी शिवपुरी पुलिस ने पीछा किया लेकिन आरोपी भाग निकले और जेवर बरामद कर लिए। आरोपी करीब चार माह पहले उसे शादी समारोह से चुराकर लाए थे, तभी से पुलिस उनकी तलाश में थी।
पुलिस के अनुसार 22 मई 2022 को गिरवरसिंह पिता शोभाराम यादव (52) निवासी दाऊनगर हसारी थाना प्रेमनगर जिला jhansi ने report लिखाई थी कि 20 फरवरी 2022 को शिवपुरी के दिनारा स्थित एक मैरिज गार्डन से 20 लाख 60 हजार रुपए के जेवर चोरी होगए थए। अपने बेटे की बरात लेकर आए थे, जिसमें चढ़ावे का सामान सोने के जेवरात 330 ग्राम 900 मिली ग्राम और चांदी की पायल 229 ग्राम अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। पुलिस ने मामले में धारा-457 और 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद एसपी शिवपुरी राजेशसिंह चंदेल और पुलिस अधीक्षक राजगढ़ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। मय बल के टीम वीडियों फुजेट के आधार पर जांच में जुटी।
27 मई को मूखबीर की सूचना पर पुलिस ग्राम गुलखेड़ी पहुंची, जहां नदी किनारे पुलिया के पास आरोपी देखे गए। थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव और चौकी प्रभारी नितिन भार्गव पुलिया के पास जंगल में पहुंचे जहां दो लोग बैठे थे, पुलिस को आता देख आरोपी अपना सामान वहीं छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने चोरों के आपस में बंटवारे के दौरान ग्राम गुलखेडी नदी किनारे पुलिया के पास से चोरी गया सामान जेवर (जोधा हार, लोंग हार, बाजू बंध, बिंंदिया, नथ, हथ फूल, अंगूठी, चूडिय़ां, मंगल सूत्र, बीज सन, कमर पेटी, दो अंगूठी सहित एक जोडी चांदी की पायल और नगदी 10 हजार रुपये कुल 20, 60, 000 रुपए जब्त किए। आरोपी बादल पिता कृष्णा सांसी, बबलू पिता सुम्मेर सांसी निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोड़ा मौके से फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो