पुलिस की टीम द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा कर नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान बनाए जा रहे हैं साथ ही बस संचालकों को निर्देशित करने के साथ-साथ समझाइश भी दी जा रही है। अभी यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। यातायात पुलिस टीम की समझाइश के साथ ही बस संचालकों से अपील है। कि ब'चों को वाहन से ले जाते समय उनके साथ अटेंडर होना भी अत्यधिक आवश्यक है। ताकि ब'चे सुरक्षित रहें।
यह हैं जरूरी
- - बसों में सीसीटीवी कैमरा होना आवश्यक है, ताकि ब'चों की सुरक्षा को और अधिक मजबूती दी जा सके।
- - प्रत्येक स्कूल बस में 2 दरवाजे, स्पीड गवर्नर, फस्र्ट एड बॉक्स एवं अग्निशमन यंत्र होना।
- - वाहन में लायसेंस और उसकी स्थिती ठीक हो।
- - एमरजैंसी खिड़की की व्यवस्था हो।
- - स्कूल स्टाफ डे्रस में हो और उनका परिचय पत्र भी साथ हो।
- पूरे जिले में होगी चेकिंग
योगेंद्र मरावी यातायात प्रभारी राजगढ़