बेबाकी के साथ अपने परिजनों के साथ मंच से अपना नाम, गौत्र, योग्यता इत्यादि के बारे में समाज के युवाओं ने परिचय दिया। समाज के युवक-युवतियों को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने, उनकी योग्यता अनुसार हमसफर की तलाश करने का मौका समाजन ने े मुहैया कराया। इस दौरान युवाओं की जानकारी परिचय सम्मेलन की पुस्तिका में भी दर्ज की गई, जिसे बाद में समाज के संबंधित लोग फोन-कॉल्स के माध्यम से भी फाइनल करेंगे। मिशन परिचय सम्मेलन टीम और टीम सखी द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन में बड़ी संख्या में जिलेभर के समाजजन शामिल हुए। सभी ने अपने अविवाहित बच्चों का परिचय कराया। जिले में अन्य जगह आयोजन हो चुके हैं, लेकिन शहर में यह पहला मौका है जब परिचय सम्मेलन व्यापक रूप से हुआहो। शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष माणकचंद आचोलिया झालरापाटन ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर केदार गुप्ता काका खुजनेर रहे। आयोजन इंदौर-भोपाल बाइपास पर एक पेट्रोल पम्प के पास हुआ। सम्मेलन में करीब 500 युवक-युवतियों ने परिचय दिया। उनकी प्रविष्टियां आयोजन समिति को दी गईं, जिससे पुस्तिका के माध्यम से प्रकाशित कराया जाएगा। इस मौके पर ट्रस्ट कोषाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता कोटा, महामंत्री दिनेश टांक, बी. के. गुप्ता, जगदीश भोजपुरी, सुनील गुप्ता उज्जैन, दिनेश जमीदार, रामबाबू रटलाई, प्रेमचंद, मुरली गुप्ता भानेज, पवन करोडिय़ा, मुकेश भाटखेडा, घनश्याम आचोलिया, विष्णु गुप्ता भोपाल, अशोक गुप्ता, प्रो. दामोदर गुप्ता सोयत, महेश घाटिया, रामबाबू महाजन, अरुण सिंगी, कैलाशनारायण गुप्ता, जगदीश पोलखेड़ा, जगदीश लीमाचौहान सहित अन्य मौजूद रहे।